बिराटी : सात दिनों बाद महिला को वापस मिला उसका बच्चा

बिराटी : सात दिनों बाद महिला को वापस मिला उसका बच्चा

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 11:06 PM

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर से सियालदह जा रही लोकल ट्रेन में बच्चा चोर होने के संदेह में एक महिला की हुई सामूहिक पिटाई की घटना में सात दिनों बाद आखिर उस महिला को उसका बच्चा वापस मिला. उत्तर 24 परगना के बामनगाछी के मुरली इलाके की निवासी महिला बसंती पांडे अपने बच्चे को वापस पाकर काफी खुश है. मालूम हो कि 26 जून को उत्तर 24 परगना के बामनगाछी से एक साल के अपने बच्चे को लेकर ट्रेन में चढ़ी महिला को बच्चा चोर के संदेह में सामूहिक पिटाई की गयी थी. बिराटी स्टेशन पर भी उतार कर महिला को पीटा गया था और अंत में महिला और बच्चे को जीआरपी के हवाले कर दिया गया था. जांच में पता चला कि वह बच्चा उसी महिला का है. बच्चे के पिता रामेश्वर पांडे नाम का एक शख्स उसी दिन जीआरपी थाने पहुंचा और बताया कि उसकी पत्नी का नाम बसंती है. वह बामनगाछी में किराये के घर में रहते हैं. बच्चा उनका ही है. फिर महिला को उनके पति के हवाले कर दिया गया था लेकिन बच्चे को चाइल्ड लाइन में भेज दिया गया था. वहां कई तरह की कानूनी प्रक्रियाओं के कारण बच्चे को महिला को वापस लौटाने में विलंब हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version