बीरभूम पुलिस ने हाइवे पर चलाया अभियान, अवैध कोयला और गायों से भरी ट्रक जब्त, 5 गिरफ्तार
बीरभूम तस्करी का कॉरिडोर बन गया है. गौरतलब है कि अगर पुलिस ऑपरेशन करती तो अपराधियों को इसकी जानकारी पहले ही मिल जाती. लेकिन उक्त विभाग ने बिना पुलिस को लिए ही यह अभियान चलाया.
बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सख्त निर्देश के बाद बीरभूम जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. प्रवर्तन विभाग के डीएसपी स्वपन चक्रवर्ती ने इलम बाजार से सिउड़ी तक रात भर चलाए गए विशेष छापामारी अभियान में कई अवैध वाहन जब्त किए गए हैं. इनमें मवेशी (गायों) से भर्ती वाहन, अवैध कोयला वाहन और अवैध बालू के वाहन शामिल हैं
प्रवर्तन विभाग ने चलाया तलाशी अभियान
बीरभूम तस्करी का कॉरिडोर बन गया है. गौरतलब है कि अगर पुलिस ऑपरेशन करती तो अपराधियों को इसकी जानकारी पहले ही मिल जाती. लेकिन उक्त विभाग ने बिना पुलिस को लिए ही यह अभियान चलाया. ऐसे में प्रवर्तन विभाग के डीएसपी स्वपन चक्रवर्ती एक साधारण कार और अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ छापेमारी पर निकले. छापेमारी के कुछ ही घंटों के भीतर जिले के पुलिस अधिकारियों को पता चल गया कि मुख्यमंत्री की शिकायत सच है. सुबह करीब तीन बजे इलमबाजार थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 पर एक पिकअप वैन को रोका. इसमें 13 गायें भर्ती थीं.
Also Read : Bengal Weather Update : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का असर, जानें कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम
अवैध कोयला और गायों से भरी ट्रक जब्त
पुलिस ने उक्त वाहन के पास मौजूद पांच तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. वही हेतमपुर इलाके में आठ क्विंटल कोयला पकड़ा गया. मोटरसाइकिल पर कोयले की तस्करी की जा रही थी. उन्हें दुबराजपुर थाने को सौंप दिया गया. एक तस्कर भाग गया. लेकिन डीएसपी ने पीछा कर एक को पेट्रोल पंप के पास उसे भी पकड़ लिया. दुबराजपुर के लोबा गांव स्थित अजय नदी से उक्त अवैध बालू तस्करी को जा रही थी. वही इसी रात जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र के मिनिस्टील के पास शनिवार अहले सुबह 26 गायों से भरी एक और पिकअप वैन पकड़ी गयी.डीएसपी स्वपन चक्रवर्ती ने कहा, जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हम हर रात नियमित अभियान चलाते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी तस्करों की ऐसा साहस को देखकर हम हैरान हैं. रात के अंधेरे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध गाय, बालू और कोयला रोकने के लिए जिला पुलिस बड़ा अभियान चलाएगी.