17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शताब्दी राॅय ने कहा, जल्द तिहाड़ में जाकर अनुब्रत से मिलूंगी

शताब्दी को चुनाव प्रचार के दौरान कई बार अलग-अलग गांवों के निवासियों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा था. उन्होंने कुछ गांवों में मौजूद समस्याओं को स्वीकार किया था. उन्होंने कहा , अभी भी कुछ गांवों में छोटे-मोटे काम बाकी हैं. उनको जल्द पूरा किया जाएगा.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम लोकसभा सीट (Birbhum Lok Sabha seat) से लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शताब्दी राय ने बुधवार को इस जीत की खुशी में अपने परिवार के साथ तारापीठ मंदिर पहुंच पूजा अर्चना किया. इस दौरान शताब्दी राय ने मंदिर से पूजा अर्चना के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की जल्द ही वह दिल्ली पहुंच कर तिहाड़ जेल में कैद अपने नेता अनुब्रत मंडल से भेंट कर आशीर्वाद लेंगी. अनुब्रत मंडल की अनुपस्थिति में इस बार लोकसभा चुनाव जिले में संपन्न हुआ और जिले के दोनों ही सीटों पर तृणमूल कांग्रेस प्रार्थियों ने जीत दर्ज की है.

बीरभूम की जनता को दिया धन्यवाद

शताब्दी ने कहा की वह अपनी जीत से काफी खुश है.उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि मैं मां तारा के आशीर्वाद के कारण ही बीरभूम में इतने साल बिता सकी. चुनाव के दौरान दल के हर कार्यकर्ता ने बहुत मेहनत की है. कार्यकर्ताओं ने प्यार और जुनून से मतदान कराया. इसलिए ये नतीजा है. एक बार फिर मैं बीरभूम की जनता को धन्यवाद देती हूं. शताब्दी को चुनाव प्रचार के दौरान कई बार अलग-अलग गांवों के निवासियों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा था. उन्होंने कुछ गांवों में मौजूद समस्याओं को स्वीकार किया था. उन्होंने कहा , अभी भी कुछ गांवों में छोटे-मोटे काम बाकी हैं.

पानी की समस्या का जल्द से जल्द करेंगे समाधान

मैंने पानी की समस्या का समाधान करने का भी प्रयास किया. कुछ गांवों में जलस्तर काफी नीचे है. मैं प्रयास करूंगी कि पानी की समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो. गौरतलब है कि अनुब्रत मंडल को कुछ साल पहले बोलपुर के नीचुपट्टी स्थित घर से गौ तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. वह कई दिनों तक आसनसोल सुधार गृह में थे. तमाम कानूनी पचड़ों के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल में इस समय कैद है. उनके बिना जिले में यह पहला लोकसभा चुनाव है. इससे पहले शताब्दी ने कहा था कि चुनाव प्रचार के लिए बाहर जाने के बावजूद उन्हें उनकी याद आती है. इस बार उन्होंने अपने पूर्व साथी अनुब्रत मंडल से मिलने की इच्छा जताई है.

Lok Sabha Election 2024 : राज्य में कल होगा हाई वोल्टेज प्रचार अभियान, दो जिलों में नरेन्द्र मोदी व ममता बनर्जी होंगे आमने- सामने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें