बीरभूम : अवैध आग्नेयास्त्र के साथ दो गिरफ्तार
आरोपियों के नाम निखिल बागदी व डालू शेख बताये गये हैं.
बीरभूम. शनिवार को सुबह जिले के दुबराजपुर थाना क्षेत्र के कैनलपाड़ा से अवैध आग्नेयास्त्र के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से एक देसी तमंचा और सात राउंड गोली जब्त किये गये हैं. आरोपियों के नाम निखिल बागदी व डालू शेख बताये गये हैं. पुलिस को लगता है कि दोनों आरोपी इलाके में लूटपाट के इरादे से घूम रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है