23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने तृणमूल पर लगाया पार्टी ऑफिस में आग लगाने का आरोप

लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियों एक दूसरे पर जुबानी हमला करने में व्यस्त हैं वहीं दूसरी तरफ पार्टी कार्यालय में अग्निकांड की घटना को लेकर भाजपा एवं तृणमूल के बीच राजनीतिक द्वंद शुरू हो गया है

दुर्गापुर के 27 नंबर वार्ड इलाके की घटना, घटना के खिलाफ भाजपाइयों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन दुर्गापुर. लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियों एक दूसरे पर जुबानी हमला करने में व्यस्त हैं वहीं दूसरी तरफ पार्टी कार्यालय में अग्निकांड की घटना को लेकर भाजपा एवं तृणमूल के बीच राजनीतिक द्वंद शुरू हो गया है. रविवार शहर के 27 नंबर वार्ड अंतर्गत विधान नगर इलाके में यह घटना हुई. जहां भाजपा के एक अस्थाई पार्टी ऑफिस में अचानक आग लग गयी. भाजपाइयों ने तृणमूल पर आगजनी का आरोप लगाया. उल्लेखनीय है कि वार्ड के बिधाननगर स्थित इलाके में भाजपा की ओर से कुछ वर्ष पहले सदस्यों के बैठने के लिए दरमा, बांस से एक अस्थाई पार्टी ऑफिस बनाया गया था. लेकिन पार्टी ऑफिस का पिछले कई महीनों से कोई इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था. रविवार की दोपहर अचानक पार्टी ऑफिस में आग लग गयी. जिससे पूरा पार्टी ऑफिस कुछ ही पल में जलकर राख हो गया. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड का इंजन और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. आग को नियंत्रण में लाया गया. स्थानीय कुछ लोगों का कहना था कि पार्टी कार्यालय के पीछे जंगल है जहां पेड़ों की पत्तियों में किसी कारण आग लगी होगी. वही आग पार्टी ऑफिस में लगी होगी. आगजनी की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से तृणमूल कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. घटना को लेकर देर शाम विधाननगर इलाके में सड़क जाम करके विरोध जताया गया. संगठन के जिला सचिव अभिजीत दत्ता एवं भाजपा नेता अमिताभ बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा पार्टी ऑफिस में तृणमूल के गुंडों ने आग लगाई है. पिछली बार भी 26 नंबर वार्ड में तृणमूल के गुंडों ने भाजपा के कार्यालय में आग लगा दी थी. तृणमूल इस तरह की घटना से पार्टी के समर्थकों को दबाना चाहती है. लेकिन भाजपा के बढ़ते जनसमर्थन को इस तरीके से कम नही किया जा सकता है. दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के जिला संयुक्त सचिव उत्तम मुखर्जी ने भाजपा के आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा कि आग सूखी पत्तियों से लगी है. लेकिन भाजपा घटना को लेकर राजनीति करने का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें