भूपतिनगर : घर पर नहीं मिला भाजपा कार्यकर्ता बदमाशों ने पीट-पीट कर पिता की कर दी हत्या
भूपतिनगर थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर इलाके के धांईपुकुरिया गांव में भाजपा का एक कार्यकर्ता जब अपने घर में नहीं मिला, तब बदमाशों ने उसके परिजनों से मारपीट की. इस क्रम में भाजपा कार्यकर्ता के पिता की पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना गत मंगलवार रात की है. मृतक की शिनाख्त गौरहरि माइति के रूप में हुई है. भाजपा कार्यकर्ता का नाम शशांक माइति बताया गया है.
प्रतिनिधि, हल्दिया भूपतिनगर थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर इलाके के धांईपुकुरिया गांव में भाजपा का एक कार्यकर्ता जब अपने घर में नहीं मिला, तब बदमाशों ने उसके परिजनों से मारपीट की. इस क्रम में भाजपा कार्यकर्ता के पिता की पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना गत मंगलवार रात की है. मृतक की शिनाख्त गौरहरि माइति के रूप में हुई है. भाजपा कार्यकर्ता का नाम शशांक माइति बताया गया है. सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद से ही शशांक अपने घर से बाहर रह रहा है. गत मंगलवार की रात कुछ बदमाश उसके घर पर पहुंचे. वहां शशांक को नहीं देख कर वे भड़क उठे और घर में रहने वाले लोगों के साथ मारपीट करने लगे. महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया. इस बीच, शशांक के पिता गौरहरि ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तब उनसे भी मारपीट की गयी. घटना में घायल गौरहरि को मुगबेड़िया ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनके मृत होने की पुष्टि की गयी. स्थानीय विधायक व भाजपा नेता रवींद्रनाथ माइति ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि दोषी गिरफ्तार नहीं किये गये, तब गुरुवार को भूपतिनगर में बंद का आह्वान किया जायेगा. भाजपा के स्थानीय नेताओं ने उक्त घटना के पीछे तृणमूल समर्थकों के शामिल होने का आरोप लगाया है. हालांकि, तृणमूल के नेताओं ने इसे आधारहीन करार दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है