घायल कार्यकर्ता से मिलने पहुंचे भाजपा प्रार्थी अर्जुन सिंह
उत्तर 24 परगना के जेटिया थाना क्षेत्र के हालीशहर दिघिर पार इलाके में एक भाजपा समर्थक और एक व्यवसायी से मारपीट का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा है.
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के जेटिया थाना क्षेत्र के हालीशहर दिघिर पार इलाके में एक भाजपा समर्थक और एक व्यवसायी से मारपीट का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा है. गुरुवार को उनसे मिलने भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह पहुंचे. मालूम हो कि कांपा-चकला ग्राम पंचायत के चकला डोलतला निवासी किस्मत अली (44) बैरकपुर से भाजपा प्रार्थी अर्जुन सिंह के चुनाव प्रचार में शामिल हुए थे. आरोप है कि इस कारण इलाके के कुछ तृणमूल समर्थित अपराधियों ने मंगलवार रात घर जाते समय बाइक रोककर बुरी तरह पीटा था. घटना के बाद से उस भाजपा समर्थक का परिवार डरा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह गुरुवार को पीड़ित कार्यकर्ता से मिलने उसके घर पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है