चुनाव परिणाम को हाइकोर्ट में भाजपा प्रार्थी ने दी चुनौती

लोकसभा चुनाव में कूचबिहार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार व पूर्व केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने चुनाव परिणामों को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट में इलेक्शन पिटीशन दाखिल किया है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में निशीथ प्रमाणिक लगभग 40 हजार वोटों से पराजित हुए हैं.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 1:24 AM

हाइकोर्ट में दायर किया इलेक्शन पिटीशन

संवाददाता, कोलकाता

हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कूचबिहार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार व पूर्व केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने चुनाव परिणामों को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट में इलेक्शन पिटीशन दाखिल किया है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में निशीथ प्रमाणिक लगभग 40 हजार वोटों से पराजित हुए हैं.

मंगलवार को हाइकोर्ट में याचिका दायर कर निशीथ प्रमाणिक ने दावा किया है कि वह इस इलेक्शन पिटीशन को नहीं मानते हैं. उनका आरोप है कि उनके लोकसभा क्षेत्र में 100 से अधिक इवीएम मशीन को बदल दिया गया था. साथ ही कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र में आठ प्रतिशत बूथ पर रिगिंग भी हुई है. हाइकोर्ट ने निशीथ प्रमाणिक की याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है.

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश चंद्र बासुनिया ने 39250 वोटों से निशीथ प्रमाणिक को पराजित किया है, लेकिन भाजपा उम्मीदवार ने चुनाव परिणाम को चुनौती देते हुए अब हाइकोर्ट का रुख किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version