बैरकपुर के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने दाखिल किया नामांकन
उत्तर 24 परगना की बैरकपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने सोमवार को बारासात स्थित प्रशासनिक कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया.
बैरकपुर सीट के लिए नामांकन पत्र जमा करने जाते समय रास्ते में पुलिस ने रोका फोटो है स्कैनर पर (अर्जुन सिंह,2)
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना की बैरकपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने सोमवार को बारासात स्थित प्रशासनिक कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दिनअर्जुन सिंह के साथ बैरकपुर भाजपा सांगठनिक जिला अध्यक्ष मनोज बनर्जी, भाजपा नेता डॉ चंद्रमणि शुक्ला, संजय सिंह, प्रियांगु पांडे और बैरकपुर भाजपा के जिला प्रवक्ता आविष्कार भट्टाचार्य, कुंदन कुमार सिंह, मन्नू साव सहित अन्य मौजूद रहे. नामांकन से पहले श्री सिंह ने अपने घर के निकट शीतला माता मंदिर में पूजा की.इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बैरकपुर सीट भाजपा की थी और भाजपा की रहेगी. तृणमूल कांग्रेस में कुछ लोग हैं, जो असुर हो गये है. उन आसुरी शक्तियों का अंत करना है. उन्होंने इस दिन एक लाख वोट से चुनाव जीतने का दावा किया. इधर, आरोप है कि नामांकन दाखिल करने जाने के दौरान श्री सिंह को रास्ते में टेलीफोन एक्सचेंज के सामने पुलिस ने रोक दिया. इसे लेकर श्री सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की पुलिस ने उन्हें परेशान करने के लिए उनका काफिला रोका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है