14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना केंद्र में भाजपा प्रार्थी को झेलना पड़ा तृणमूल का विरोध

भाजपा प्रार्थी के मतगणना केंद्र में सुरक्षाकर्मी के साथ प्रवेश करने को लेकर तृणमूल ने विरोध जताया.

आसनसोल.

आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे अपनी स्थिति का जायजा लेने के लिए आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र में प्रवेश किया. वहां कुछ देर रुकने के बाद भाजपा के मतगणना एजेंट से बातचीत कर बाहर निकल गये. उनके साथ उनके सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक बल के जवान भी मतगणना केंद्र के भीतर प्रवेश कर गये थे. जब वहां से निकलकर वह न्यू ब्लॉक अकाडमी बिल्डिंग स्थित मतगणना केंद्र की ओर जा रहे थे. तभी रिर्जव एजेंट लॉबी में बैठे तृणमूल के काउंटिंग एजेंट जय बांग्ला का नारा लगाने लगे. सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया ने उन्हें शांत रहने का इशारा किया. लेकिन तृणमूल समर्थक काउंटिंग एजेंट जय बांग्ला का नारा लगाते हुए उनके पीछे पीछे आने लगे. वह अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ मतगणना केंद्र में प्रवेश कर गये. लेकिन सुरक्षाकर्मियों के साथ मतगणना केंद्र में प्रवेश करने को लेकर तृणमूल समर्थक और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने लगे. पुलिस अधिकारियों ने तृणमूल के विरोध को देखते हुये सुरक्षा कर्मियों को मतगणना केन्द्र से बाहर निकाल दिया. वह न्यू ब्लॉक अकाडमी के बाहर ही खड़े होकर एसएस आहलूवालिया के निकलने का इंतजार करने लगे. आसनसोल नार्थ ब्लॉक वन के अध्यक्ष पिंटू कर्मकार के नेतृत्व में कुछ तृणमूल समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गये. दो घंटे के बाद जब भाजपा उम्मीदवार बाहर निकलने लगे तो पुन: तृणमूल कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. जय बांगला और मोदी दूर हटो के नारे लगाते हुये एसएस अहलूवालिया के पीछे पीछे चलने लगे. श्री अहलूवालिया उनके नारे पर कोई प्रतिक्रिया दिये बगैर चुपचाप मतगणना केंद्र आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर से बाहर निकल गये. लेकिन तृणमूल कार्यकर्ता वहीं नहीं रुके. तृणमूल का झंडा लेकर उनकी कार के सामने आकर विरोध जताने लगे. भाजपा दूर हटो के नारे के साथ सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया का विरोध करते रहे. पत्रकारों ने उनकी हार की वजह का कारण पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि वह दिल्ली में बतायेगें. श्री आहलूवालिया कार में बैठकर वहां से निकलने लगे तो तृणमूल कार्यकर्ता उनके पीछे पीछे मुख्य सड़क तक नारे लगाते आते रहे. जब तक श्री आहलूवालिया वहां से निकल नहीं गये तब तक तृणमूल कार्यकर्ता जय बांग्ला का नारा लगाते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें