रानीगंज.
आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया घायल भाजपा कार्यकर्ता के घर पहुंचे. गौरतलब है कि बुधवार को रानीगंज के नूतन एगारा इलाके में चुनाव से एक दिन पहले तृणमूल और भाजपा के बीच हुई हिंसा में भाजपा कार्यकर्ता दीप्तरूप मंडल तथा सौरभ मंडल घायल हो गये थे. बुधवार को श्री आहलूविलिया उनके घर पहुंचे और उनकी खोज खबर ली. इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए श्री आहलूवालिया ने कहा कि चुनाव से एक दिन पहले टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के इन दो कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया था. उन्हें बुरी तरह से मारा पीटा गया था. आज उन्होंने उनके घर जाकर उनकी खोज खबर ली. उन्होंने कहा कि आसनसोल लोकसभा के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि यहां पर मतदान हुआ लेकिन कोई भी हिंसक घटना नहीं हुई. ना कहीं गोली चली ना बमबाजी हुई. पत्रकारों का भी कहना है कि यहां पर इतनी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव इससे पहले कभी नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि जब वह यहां पर प्रत्याशी बनाकर पहले दिन आये थे तो उन्होंने कहा था कि वह आतंक पसंद नहीं करते ना खुद हिंसा करते हैं और ना किसी को करने देते हैं. यही वजह है कि यहां पर इतनी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. जिस क्षेत्र से टीएमसी को 10 वोट भी नहीं मिलेंगे वहां पर टीएमसी द्वारा आतंक का माहौल बनाया गया था ताकि लोग घरों से निकलकर मतदान केंद्र तक न जायें. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लोगों ने निडर होकर अपना वोट दिया और यही सबसे बड़ी उपलब्धि रही. घायल भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि श्री आहलूवालिया के घर आने से काफी अच्छा लगा. इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज सराफ भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है