कुल सात उम्मीदवारों ने किया नामांकन, चार हैं करोड़पति
आसनसोल सीट पर नामांकन जमा की प्रक्रिया हो गयी समाप्त
आसनसोल.
आसनसोल लोकसभा सीट पर नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से गुरुवार को समाप्त हो गयी. दो निर्दल सहित कुल सात उम्मीदवारों ने अपना नामांकन जमा किया. जिसमें तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा, भाजपा के सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया, माकपा की जहांआरा खान, एसयूसीआइ (सी) के अमरनाथ चौधरी, बसपा के सनी साह, निर्दल से दीपिका बाउरी और सुजीत पाल ने अपना नामांकन जमा दिया है. सूत्रों के अनुसार प्राथमिक जांच में सभी का नामांकन सही पाया गया गया. इसके बावजूद शुक्रवार का सभी के नामांकन का स्क्रूटनी होगा. 29 अप्रैल अपरान्ह तीन बजे तक नामांकन वापस लेने का समय है, इसके उपरांत उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी. निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिया जाएगा.सात में से चार उम्मीदवार करोड़पति, चार के पास नहीं है अपना निजी मकान
आसनसोल सीट पर नामांकन जमा करनेवाले सात उम्मीदवारों में से चार करोड़पति हैं तो चार के पास रहने को अपना कोई मकान नहीं है. सात में से सबसे अधिक अमीर शत्रुघ्न सिन्हा हैं. उनके पास 10,93,52,950 की चल व 122 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है तथा उनकी पत्नी के पास 10,40,86,948 रुपये की चल व 67,16,01,740 रुपये की अचल संपत्ति है. इनके पास रहने को अपना अनेकों मकान है. दूसरे नम्बर पर भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्रजीत सिंह आहलुवालिया के पास 1,37,05,463 की चल व 87,55,460 की अचल संपत्ति तथा उनकी पत्नी के पास 1,23,12,884 रुपये की सिर्फ चल संपत्ति है. अहलूवालिया परिवार के पास रहने को अपना कोई मकान नहीं है. तीसरे नम्बर पर बसपा उम्मीदवार सनी साह के पास 1,26,06,769 रुपये की सिर्फ चल संपत्ति ही है. इन्होंने शादी नहीं की है. चौथे नम्बर पर एसयूसीआइ (सी) उम्मीदवार अमरनाथ चौधरी के पास 84,49,845 रुपये की चल व 16 लाख रुपये की अचल संपत्ति तथा उनकी पत्नी के पास 60,22,746 रुपये की सिर्फ चल संपत्ति ही है. इनके पास रहने को एक फ्लैट है. यह चारों उम्मीदवार करोड़पति की सूची में शामिल हैं. पांचवें नम्बर पर निर्दल के सुजीत पाल के पास 31,94,501 रुपये की चल व 30 लाख रुपये की अचल संपत्ति तथा इनकी पत्नी के पास 19,07,144 रुपये की सिर्फ चल संपत्ति है. इनके पास रहने को अपना मकान है. छठे स्थान पर माकपा उम्मीदवार जहांआरा खान के पास 26,45,746 रुपये की चल और पांच लाख रुपये की अचल संपत्ति है. शादी नहीं की हैं. इनके पास रहने को अपना कोई घर नहीं है. सातवें व अंतिम स्थान पर निर्दल की दीपिका बाउरी के पास 54,014 रुपये की सिर्फ चल संपति तथा उनके पति के पास 35 हजार रुपये की सिर्फ चल संपत्ति है. इनके पास भी रहने को अपना कोई घर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है