अभिषेक के गढ़ में भाजपा प्रत्याशी को डेढ़ घंटे तक रोका गया

महिलाओं ने उन्हें घेरकर गो बैक के नारे लगाये. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में उनका विरोध हुआ है, उन सभी क्षेत्रों में पंचायत चुनाव नहीं होते.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 1:24 AM

डायमंड हार्बर. डायमंड हार्बर सीट से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक बनर्जी के समर्थकों ने शनिवार सुबह से ही भाजपा प्रत्याशी अभिजीत दास उर्फ बॉबी का जमकर विरोध किया और उन्हें करीब डेढ़ घंटे तक रोके रखा. महिलाओं ने उन्हें घेरकर गो बैक के नारे लगाये. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में उनका विरोध हुआ है, उन सभी क्षेत्रों में पंचायत चुनाव नहीं होते. अभिजीत ने यह भी कहा कि पीठासीन अधिकारियों को धमकी दी गयी है. कहा गया है कि यदि उन्होंने उनके कहे अनुसार काम नहीं किया, तो उनकी नौकरी चली जायेगी. भाजपा प्रत्याशी ने दावा किया कि अभिषेक यहां पर दबंगई करके जीत रहे हैं. उन्होंने कई जगहों पर वोटिंग प्रक्रिया को लेकर शिकायत की. एक बूथ पर जाकर उन्होंने दिखाया कि कैसे खिड़की से इवीएम दिख रही है. अभिजीत दास की कार को डायमंड हार्बर के दिघिरपार बाजार में रोका गया. सुबह 10 बजे से ही उनके आसपास विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. भाजपा प्रत्याशी को 11.30 बजे तक वहीं खड़े रहना पड़ा. आरोप है कि डेढ़ घंटे बाद भी केंद्रीय वाहिनी या त्वरित कार्रवाई दल नहीं आया. बाद में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के हस्तक्षेप से क्यूआरटी टीम पहुंची. अभिजीत दास को किसी तरह वहां से ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version