भाजपा प्रार्थी की सहयोगी ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस कार्रवाई के खिलाफ महिलाओं ने रात भर की पहरेदारी

उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में जबरन सफेद कागज पर हस्ताक्षर करवा कर दुष्कर्म का बयान लिखकर थाने में शिकायत करने के आरोप में पुलिस की नोटिस के बाद मंगलवार को बशीरहाट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा की सहयोगी पियाली दास उर्फ मम्पी ने कोर्ट में जाकर सरेंडर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 12:30 AM

बशीरहाट . उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में जबरन सफेद कागज पर हस्ताक्षर करवा कर दुष्कर्म का बयान लिखकर थाने में शिकायत करने के आरोप में पुलिस की नोटिस के बाद मंगलवार को बशीरहाट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा की सहयोगी पियाली दास उर्फ मम्पी ने कोर्ट में जाकर सरेंडर किया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने 22 मई तक जेल में भेजने का निर्देश दिया. कुछ दिनों पहले संदेशखाली के पात्रपाड़ा की निवासी एक महिला ने पियाली के खिलाफ थाने में शिकायत की थी कि पियाली ने उससे सफेद कागज पर जबरन हस्ताक्षर लेकर बाद में कागज पर दुष्कर्म की शिकायत लिखकर थाने में जमा दी थी. भाजपाकर्मी पियाली के नाम से थाने में ऐसी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने नोटिस भेजकर उसे तलब किया था. लेकिन वह थाने नहीं गयी. मंगलवार को उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. मालूम रहे कि पिछले कुछ दिनों से, संदेशखाली के वायरल वीडियो (प्रभात खबर ने उन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है) ने राजनीतिक माहौल को फिर से गर्म कर दिया है. तृणमूल ने भाजपा नेता गंगाधर कयाल की एक वायरल वीडियो को लेकर शिकायत की है कि दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाया है. इधर, संदेशखाली में तृणमूल विधायक सुकुमार महतो के सामने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से लाठी-डंडे से पीटने के मामले में गिरफ्तार लोगों में गीता बर समेत चार महिला भाजपाकर्मियों की रिहाई की मांग कर मंगलवार को भी महिलाओं ने संदेशखाली के बागडीपाड़ा इलाके में विरोध प्रदर्शन किया. इधर, गीता बर के पति ने आरोप लगाया है कि यह तृणमूल की साजिश है. भाजपा से तृणमूल में जाने पर तीन से चार लाख रुपये का लोभ दिया जा रहा. नहीं राजी होने वालों को फर्जी तरीके से झूठे मामले में गिरफ्तार किया जा रहा है. लोगों को तृणमूल में शामिल होने के लिए धमकाया जा रहा है. इधर, गीता बर समेत अन्य महिलाओं की रिहाई की मांग को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन के बाद गांव में देर शाम से ही पुलिस ने धर-पकड़ अभियान चलाया. इसके बाद संदेशखाली की भाजपा समर्थित महिलाएं रात भर गांव की रखवाली करती रहीं. हाथों में लाठी-डंडे लेकर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ रात भर पहरा देती रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version