भाजपा ने तृणमूल के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत
चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप
कोलकाता.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने यहां की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आराेप लगाते हुए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. पत्र में शिकायत की गयी है कि तृणमूल की ट्रेड यूनियन द्वारा भाजपा के 25-30 संविदा श्रमिकों को हल्दिया के दुर्गाचक स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में काम करने के लिए इसलिए प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा, क्योंकि गत 25 अप्रैल को तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित सभा में वे शामिल नहीं हुए थे. भाजपा की ओर से चुनाव आयोग के समक्ष पत्र के साथ-साथ सबूत के तौर पर एक वीडियो भी पेश किया गया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि शनिवार को ये सभी संविदा श्रमिक जब काम पर पहुंचे, तो उनके मुंह पर कारखाने का गेट बंद कर दिया गया. इसे लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है