26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने गंभीर रूप से बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की रखी मांग

जेपी नड्डा ने कहा, पश्चिम बंगाल से एक भयानक वीडियो सामने आया है, जो उन क्रूरताओं की याद दिलाता है जो केवल धर्मतंत्रों में मौजूद हैं. हद तो तब हो गयी, जब तृणमूल कार्यकर्ता और विधायक इस घटना को न्यायोचित ठहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि संदेशखाली हो, उत्तर दिनाजपुर हो या अन्य स्थान, दीदी का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित है.

भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में गंभीर रूप से बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के इस्तीफे की मांग की. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने घटना का जिक्र किया और मुख्यमंत्री की न्याय व शासन की प्रतिबद्धता को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए इस कृत्य को सम्मान व मौलिक अधिकारों का गंभीर हनन बताया और मामले पर ममता बनर्जी की चुप्पी की आलोचना की. श्री भाटिया ने जोर देकर कहा कि यह शर्म की बात है कि उन्होंने (ममता) इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं कहा. एक महिला और एक मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें सबसे पहले आगे आकर इस घटना की निंदा करनी चाहिए थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अपराधी ममता बनर्जी की तृणमूल पार्टी का एक नेता है.

तृणमूल विधायक के विवादास्पद बयान पर भी भाजपा ने बोला हमला

गौरव भाटिया ने तृणमूल विधायक हमदुलिल्लाह के एक विवादास्पद बयान को भी रेखांकित किया, जिसमें उन्होंने कुछ इस्लामी देशों में न्याय प्रणाली का हवाला देकर इस घटना को कथित तौर पर उचित ठहराया था. श्री भाटिया ने कहा कि वह (हमदुलिल्लाह) इसे यह कहकर उचित ठहरा रहे हैं कि इस तरह का न्याय इस्लामी देशों में प्रचलित है. इस प्रकार उन्होंने भारत के संविधान में विश्वास रखने वाले देश में न्याय देने की तालिबानी शैली का समर्थन किया है.

महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है बंगाल: नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में एक प्रेमी युगल की बेरहमी से पिटाई के मामले में तृणमूल सरकार को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि महिलाओं के लिए यह प्रदेश सुरक्षित नहीं है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पश्चिम बंगाल से एक भयानक वीडियो सामने आया है, जो उन क्रूरताओं की याद दिलाता है जो केवल धर्मतंत्रों में मौजूद हैं. हद तो तब हो गयी, जब तृणमूल कार्यकर्ता और विधायक इस घटना को न्यायोचित ठहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि संदेशखाली हो, उत्तर दिनाजपुर हो या अन्य स्थान, दीदी का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस घटना को लेकर रविवार को एक मामला दर्ज किया. वीडियो में जो व्यक्ति दोनों लोगों को डंडे से पीटते हुए दिख रहा है, वह कथित तौर पर उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का स्थानीय तृणमूल नेता है, जहां अवैध अदालत (कंगारू कोर्ट) के फैसले के बाद यह घटना हुई थी. हालांकि, पुलिस ने आरोपी ताजमुल उर्फ जेसीबी को गिरफ्तार कर लिया है.

राज्यपाल करेंगे सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें