19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केशियारी में भाजपा नेता को पीट कर किया जख्मी, तृणमूल पर आरोप

पश्चिम मेदिनीपुर के केशियारी स्थित ब्लॉक कार्यालय में वित्तीय उप समिति और नारी व शिशु कल्याण उप समिति की बैठक में बीडीओ शमिक भड़ की अध्यक्षता में भाजपा नेता व पंचायत समिति की सदस्य मौमिता सिंह पर तृणमूल कर्मियों द्वारा हमला करने का आरोप लगा है.

खड़गपुर.

पश्चिम मेदिनीपुर के केशियारी स्थित ब्लॉक कार्यालय में वित्तीय उप समिति और नारी व शिशु कल्याण उप समिति की बैठक में बीडीओ शमिक भड़ की अध्यक्षता में भाजपा नेता व पंचायत समिति की सदस्य मौमिता सिंह पर तृणमूल कर्मियों द्वारा हमला करने का आरोप लगा है. बताया गया है कि तृणमूल नेत्री व जिला परिषद की सदस्य कल्पना सीट के नेतृत्व में घटना को अंजाम दिया गया. आरोप है कि तृणमूल के सदस्यों ने भाजपा नेत्री मौमिता की पिटाई कर दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गयीं. उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, घटना से गुस्साये भाजपा कर्मियों ने प्रदर्शन कर दिया.

पीड़िता ने बताया कि केशियारी ब्लॉक कार्यालय में वित्तीय उप समिति और नारी व शिशु कल्याण उप समिति की बैठक थी. बैठक में विरोधी दल की नेत्री होने के कारण प्रस्ताव आया था, जब वह बैठक में शामिल होने पहुंचीं, तो उन्हें कार्यालय में जाने से रोका गया. लेकिन किसी तरह वह बैठक में शामिल हुईं. लेकिन इसी दौरान बीडीओ के समक्ष ही उन पर तृणमूल पंचायत समिति के सदस्यों ने हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गयीं. आरोप है कि वह एक घंटे तक घायल अवस्था में ही कार्यालय में पड़ी रहीं. घटना की जानकारी भाजपा कर्मियों को मिलने के बाद वे ब्लॉक कार्यालय पहुंचे घायल भाजपा नेत्री को स्थानीय अस्पताल ले गये, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया.

वहीं, पश्चिम मेदिनीपुर जिला तृणमूल अध्यक्ष सुजय हाजरा ने हमले के आरोपों से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा, तृणमूल को बदनाम करने की साजिश कर रही है. सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा किया गया है. वहीं, बीडीओ शामिक भड़ ने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

साजिश के तहत दिया गया घटना को अंजाम : शुभेंदु

घटना की जानकारी पाकर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, पीड़िता से अस्पताल में मिलने पहुंचे और उनका हाल जाना. श्री अधिकारी ने कहा कि साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है. बीडीओ के सामने ही तृणमूल के लोगों ने भाजपा नेत्री पर हमला किया. लेकिन बीडीओ मूकदर्शक बने रहे, जो यह साबित करता है कि हमले की घटना में बीडीओ की अहम भूमिका है. मामले को लेकर हम अदालत जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें