विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन
राज्य सरकार हर मामले में कटमनी लेने को रहती है तत्पर : दिलीप घोष
दुर्गापुर. शहर के विधाननगर स्थित पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण निगम कार्यालय के समीप मंगलवार को भाजपा की ओर से बिजली दर बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के पहले इलाके में प्रतिवाद रैली निकाली गयी. रैली में मुख्य तौर से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा केंद्र के विधायक लखन घोरुई , कुल्टी के भाजपा विधायक उज्जवल पोद्दार सहित कई नेता मौजूद थे. श्री घोष ने कहा कि राज्य में बिजली की दर दूसरे राज्यों की अपेक्षा काफी अधिक है. जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन सभी मुद्दों पर भाजपा की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों में सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता बनर्जी या उनकी पार्टी का नारा है कि देश भर में ‘बंगाल आगे’ है तो है. तो बिजली बिल में भीबंगाल आगे है, वस्तुओं की मूल्य वृद्धि में भी बंगाल आगे है, हत्या, बलात्कार और लूटपाट में बंगाल आगे है. तृणमूल का दिल्ली में चिल्लाना अब फैशन सा बन गया है. राज्य में कोई लोकतंत्र नहीं है. लोकतंत्र की रक्षा के नाम पर तृणमूल के सांसद दिल्ली में गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर प्रदर्शन करते हैं, जबकि राज्य में आम लोगों के लिए लोकतंत्र नहीं है. चुनाव जब आता है तो राज्य में नामांकन पत्र जमा नहीं करने दिया जाता, प्रचार नहीं करने दिया जाता, मतदान नहीं करने दिया जाता है. दुर्गापुर नगर निगम का दो वर्षो से चुनाव नही कराया गया है. जिससे शहरवासी सेवा से वंचित हो रहे हैं. अवैध अतिक्रमण के नाम पर गरीबों पर जुल्म किया जाता है. पूरे राज्य में तृणमूल नेता सरकारी जमीन पर रिश्वत लेकर लोगों को बसाते हैं. अब सरकार गरीबों का आशियाना छीनने में जुटी है. राज्य में हर काम के पीछे तृणमूल नेता कटमनी लेते हैं. कटमनी की जड़ राज्य सरकार तक फैला हुई है. जिससे जनता त्रस्त हो चुकी है. जनता को हक दिलाने के लिए भाजपा लगातार आंदोलन कर रही है. आने वाले दिनों में इस तरह का आंदोलन होता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है