भाजपा ने बंगाल को किया बदनाम जनता उसे देगी जवाब : अभिषेक
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले अभिषेक बनर्जी दक्षिण 24 परगना जिले की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले अभिषेक बनर्जी दक्षिण 24 परगना जिले की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. श्री बनर्जी ने अलीपुर स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अपने कालीघाट आवास से जुलूस लेकर वह ट्रेजरी बिल्डिंग पहुंचे. नामांकन जमा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री बनर्जी ने कहा कि बंगाल को बदनाम करने के लिए राज्य की जनता भाजपा को जवाब देगी. नामांकन जमा करने को लेकर जनता ने जो प्यार दिया है, इसके लिए वह कृतज्ञ हैं. जनता ने 10 साल यहां सेवा करने का मौका दिया है. नामांकन को लेकर सुबह से ही श्री बनर्जी के आवास के सामने कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी. लगभग साढ़े 12 बजे के करीब वह नामांकन जमा करने के लिए घर से निकले. पैदल चल कर ही वह ट्रेजरी बिल्डिंग पहुंचे थे. मौके पर विधायक सौकत मोल्ला, अशोक देव सहित अन्य मौजूद रहे. रास्ते के दोनों किनारे बड़ी संख्या में लोग खड़े देखे गये. इसके साथ ही उत्तर कोलकाता के तृणमूल उम्मीदवार सुदीप बनर्जी व भाजपा उम्मीदवार तापस राय ने जेसप बिल्डिंग में अपना नामांकन जमा किया. कोलकाता दक्षिण से भाजपा उम्मीदवार देबश्री चौधरी ने भी नामांकन भरा. नामांकन जमा देने के बाद अभिषेक बनर्जी आसनसोल के लिए रवाना हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है