पश्चिम बंगाल : भाजपा संदेशखाली में 10 को करेगी सभा, शुभेंदु अधिकारी ने प्रताड़ित लोगों से की मुलाकात
पश्चिम बंगाल : शेख शाहजहां की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा ने पुलिस प्रशासन पर हमला बोला है. अमित मालवीय ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई विकल्प नहीं बचने पर उन्हें शेख शाहजहां को गिरफ्तार कराना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि छिपने के 50 दिन बाद शेख शाहजहां की गिरफ्तारी से ममता बनर्जी की राजनीति पर भी कई सवाल खड़े होते हैं.
पश्चिम बंगाल में एक तरफ जहां संदेशखाली घटना का मास्टर माइंड शेख शाहजहां को पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो दूसरी ओर गुरुवार सुबह ही भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) संदेशखाली पहुंचे. कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश के बाद रास्ता क्लीयर होते ही शुभेंदु अधिकारी अन्य भाजपा नेताओं के साथ गुरुवार को संदेशखाली पहुंचे थे. संदेशखाली के जेलियाखाली इलाके में पहुंचे श्री अधिकारी ने कहा कि 10 मार्च को भाजपा संदेशखाली के राजबाड़ी मैदान में सभा करेगी. उन्होंने कहा कि संदेशखाली की मां-बहनों के साथ काफी अत्याचार हुआ है. यहां के लोगों को मोदी पर भरोसा है.
शुभेंदु अधिकारी ने प्रताड़ित लोगों से की मुलाकात
आज जब मोदी के सैनिक यहां पहुंचे हैं तो लोगों को भरोसा हुआ है कि अब उन्हें न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि संदेशखाली व मिनाखां विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लेकर भाजपा संदेशखाली में सभा करेगी. सभा में 20 हजार लोगों के आने की संभावना है. श्री अधिकारी ने कहा कि सभा की अनुमति के लिए पुलिस के पास आवेदन किया जा रहा है. यदि सभा की अनुमति नहीं मिली, तो भाजपा कोर्ट का रुख करेगी.भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को जेलीयाखाली के साथ हाल्दरपाड़ा की भी यात्रा की. इस दौरान श्री अधिकारी ने शेख शाहजहां द्वारा प्रताड़ित महिलाओं से भी मिलकर उनकी आपबीती सुनी. उन्होंने कहा की भाजपा उनके साथ है. उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे.
Narendra Modi : दो दिवसीय दौरे पर कल बंगाल आयेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
तृणमूल कांग्रेस सरकार के राज में कोई सुरक्षित नहीं : भाजपा
संदेशखाली से तृणमूल नेता के शेख शाहजहां की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा ने पुलिस प्रशासन पर हमला बोला है. शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी व भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई विकल्प नहीं बचने पर उन्हें शेख शाहजहां को गिरफ्तार कराना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि छिपने के 50 दिन बाद शेख शाहजहां की गिरफ्तारी से ममता बनर्जी की राजनीति पर भी कई सवाल खड़े होते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल के लोग, खासकर महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए उन्हें सत्ता से हटाने की जरूरत है.