2021 में भाजपा, तो 2024 में तृणमूल कांग्रेस से बने विधायक
2021 में भाजपा, तो 2024 में तृणमूल कांग्रेस से बने विधायक
लोकसभा चुनाव में हारे, तो उपचुनाव में जीते
संवाददाता, कोलकाता
राज्य की चार विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव में सभी सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. रायगंज से कृष्ण कल्याणी, राणाघाट दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी, मानिकतला से पूर्व विधायक दिवंगत साधन पांडे की पत्नी सुप्ति पांडेय एवं बागदा से मधुपर्णा ठाकुर ने जीत हासिल की है. उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले तृणमूल के दो उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्हें इस बार लोकसभा चुनाव में हार मिली थी. वर्ष 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में कल्याणी भाजपा के टिकट पर रायगंज के विधायक बने थे, जबकि राणाघाट दक्षिण सीट से भाजपा के टिकट पर अधिकारी ने जीत हासिल की थी. हालांकि. जीतने के बाद दोनों तृणमूल में शामिल हो गये. इस बार लोकसभा चुनाव में तृणमूल ने दोनों को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन राणाघाट (एससी) लोकसभा सीट पर अधिकारी को भाजपा प्रत्याशी जगन्नाथ सरकार ने परास्त कर दिया. वहीं, कल्याणी को रायगंज सीट पर भाजपा उम्मीदवार कार्तिक चंद्र पाल ने शिकस्त दी. लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद तृणमूल ने इन दोनों नेताओं पर भरोसा जताया और उन्होंने फिर दोनों सीटों पर अपनी जीत हासिल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है