बंगाल में चुनाव बाद नहीं हुई हिंसा भाजपा कर रही झूठा प्रचार : फिरहाद
गत आम चुनाव में उसे 22 सीटें मिली थीं. जिन लोकसभा क्षेत्रों में तृणमूल का प्रदर्शन अच्छा रहा
कोलकाता. लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा. इस बार तृणमूल ने कुल 42 सीटों में से 29 सीटों पर जीत हासिल की. गत आम चुनाव में उसे 22 सीटें मिली थीं. जिन लोकसभा क्षेत्रों में तृणमूल का प्रदर्शन अच्छा रहा, वहां पार्टी के नेता आमलोगों से मिलकर उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं. रविवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम चेतला एवं दक्षिण कोलकाता की अलग-अलग जगहों का दौरा किया और लोगों को धन्यवाद देने के साथ-साथ गुलाब फूल भी देते नजर आये. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. चुनाव बाद राजनीति हिंसा को लेकर भाजपा की केंद्रीय टीम के बंगाल दौरे की आलोचना करते हुए हकीम ने कहा कि चुनाव के बाद हिंसा की घटनाएं पश्चिम बंगाल में नहीं हुई हैं. भाजपा जो आरोप लगा रही और जो प्रचार कर रही है, वह असल में नाटक है. भाजपा के पैरों तले की जमीन खिसक गयी है. बंगाल में बुरी तरह से मिली हार के बाद अपनी नाकामयाबी छिपाने के लिए भाजपा यहां राजनीतिक हिंसा की घटनाएं होने का दावा कर रही है.
तृणमूल शुरू से ही प्रतिशोध नहीं, परिवर्तन चाहिए की नीति पर विश्वास करती आयी है और उसका अनुसरण करती है. वर्ष 2011 में वाममोर्चा को राज्य की सत्ता से उखाड़ फेंकने के बावजूद तृणमूल प्रतिशोध की राजनीति के खिलाफ रही. भाजपा के केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बंगाल दौरा का कोई लाभ नहीं होगा. बंगाल में तृणमूल किसी तरह की हिंसा और असामाजिक कार्यों को न बर्दाश्त करेगी और न होने देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है