भाजपा आदिवासियों का इस्तेमाल वोट बैंक के रूप में कर रही : अभिषेक

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर आदिवासी समुदायों के हितों की अनदेखी करते हुए वोट बैंक के रूप में उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 2:12 AM

प्रतिनिधि, नयाग्राम

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर आदिवासी समुदायों के हितों की अनदेखी करते हुए वोट बैंक के रूप में उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. झाड़ग्राम सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार कालीपद सोरेन के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने अपनी ही पार्टी के सांसद को विभिन्न आदिवासी समुदायों के आर्थिक विकास के लिए काम करने से रोका है. बनर्जी ने कहा: रैली में भाजपा से तृणमूल में शामिल हुए झाड़ग्राम सांसद कुनार हेम्ब्रम ने याद किया कि क्षेत्र के विकास के लिए दिल्ली से निधि हासिल करने की उनकी प्रत्येक कोशिश को कैसे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने बाधित किया और उसे नजरअंदाज किया. उन्हें भाजपा में घुटन महसूस हो रही थी और माना कि वह गलत पार्टी में थे. डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी ने भाजपा पर जंगलमहल क्षेत्र में अशांति पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा: एक साल पहले, हमारे काफिले को झाड़ग्राम में एक भीड़ ने रोक दिया, जिसने मेरे साथ यात्रा कर रही मंत्री बीरबाहा हांसदा की कार पर पथराव किया. हालांकि, वे जंगलमहल क्षेत्र में कुड़मी समुदाय के लिए अधिकारों की मांग कर रहे थे, लेकिन उनके नारों, परिधान से यह स्पष्ट था कि वे स्थानीय कुड़मी समुदाय के सदस्यों के वेश में भाजपा कार्यकर्ता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version