भाजपा नेता अभिजीत दास अस्थायी रूप से पार्टी से निलंबित
प्रदेश भाजपा ने हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में डायमंड हार्बर से पार्टी के उम्मीदवार अभिजीत दास उर्फ बॉबी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
संवाददाता, कोलकाता
प्रदेश भाजपा ने हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में डायमंड हार्बर से पार्टी के उम्मीदवार अभिजीत दास उर्फ बॉबी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अभिजीत दास लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ भाजपा के उम्मीदवार थे. बताया गया है कि अभिजीत दास की पार्टी सदस्यता भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गयी है.
प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जब पार्टी की केंद्रीय फैक्ट फाइंडिंग टीम डायमंड हार्बर में चुनाव के बाद हिंसा से प्रभावित विभिन्न इलाकों का दौरा कर रही थी, तो उन्हें स्थानीय कार्यकर्ताओं के एक वर्ग के विरोध का सामना करना पड़ा था. प्रदर्शनकारियों ने दावा किया था कि पार्टी नेतृत्व ने उन पार्टी कार्यकर्ताओं की दुर्दशा की अनदेखी की है, जो चार जून को मतगणना प्रक्रिया समाप्त होने के बाद से बेघर हो गये हैं.
इस घटना पर भाजपा की राज्य समिति के एक सदस्य ने कहा : हमें पता चला है कि प्रदर्शनकारी अभिजीत दास के करीबी व विश्वासपात्र भी थे, इसलिए अभिजीत दास को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसमें उन्हें अगले सात दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है. केंद्रीय नेतृत्व के अगले आदेश तक पार्टी से उनकी सदस्यता भी अस्थायी रूप से समाप्त कर दी गयी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अभिजीत दास के खिलाफ अनुशासनात्मक आधार पर कार्रवाई शुरू की गयी है.
इस घटनाक्रम के बाद अभिजीत दास उर्फ बॉबी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा नेतृत्व पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा के ही कुछ लोग सत्तारूढ़ पार्टी के साथ मिले हुए हैं और उनके पास कोयला तस्करी के रुपये गये हैं. श्री दास ने कहा कि उनके खिलाफ लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं और इसका जवाब वह उचित समय पर देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है