भाजपा नेता पर व्यवसायी को पीटने का आरोप

उत्तर 24 परगना के बेलघरिया थाने में एक भाजपा नेता पर एक व्यवसायी को मारने-पीटने और धमकाने का आरोप लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 12:48 AM

बेलघरिया. उत्तर 24 परगना के बेलघरिया थाने में एक भाजपा नेता पर एक व्यवसायी को मारने-पीटने और धमकाने का आरोप लगा है. पीड़ित का नाम शुभोजीत पोद्दार है. उसके घरवालों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष और उनके बड़े भाई के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक, कमरहाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर 21 के बाटा मोड़ इलाके में तृणमूल उम्मीदवार सौगत रॉय का फ्लेक्स-बैनर फाड़ने का आरोप सामने आया था. इसमें भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुदीप्त रॉय पर आरोप लगा था. मामले का पता लगाने के लिए व्यवसायी शुभोजीत पोद्दार की दुकान में लगे सीसीटीवी को तृणमूल ने संग्रह किया. आरोप है कि सीसीटीवी देने की वजह से भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदीप्त राय और उनके बड़े भाई ने व्यवसायी के घर जाकर मारपीट की और धमकी दी. इधर, भाजपा नेता किशोर कर ने कहा कि तृणमूल झूठे आरोप लगा रही हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, तृणमूल भाजपा को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version