प्रदेश भाजपा नेतृत्व पर ही अभिजीत ने खड़े किये सवाल
पार्टी विरोधी कार्यों के लिए प्रदेश भाजपा ने लोकसभा चुनाव में डायमंड हार्बर सीट से उम्मीदवार रहे अभिजीत दास उर्फ बाॅबी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस मिलने से भड़के अभिजीत दास ने पार्टी को कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए प्रदेश भाजपा को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद और आधारहीन करार दिया. अपने जवाबी पत्र में अभिजीत दास ने प्रदेश अध्यक्ष को भी लपेटा.
कोलकाता.
पार्टी विरोधी कार्यों के लिए प्रदेश भाजपा ने लोकसभा चुनाव में डायमंड हार्बर सीट से उम्मीदवार रहे अभिजीत दास उर्फ बाॅबी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस मिलने से भड़के अभिजीत दास ने पार्टी को कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए प्रदेश भाजपा को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद और आधारहीन करार दिया. अपने जवाबी पत्र में अभिजीत दास ने प्रदेश अध्यक्ष को भी लपेटा. उल्लेखनीय है कि डायमंड हार्बर में चुनाव बाद हिंसा की स्थिति को देखने पहुंचे केंद्रीय प्रतिनिधि दल की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय के अंदर ही अभिजीत के सामने पार्टी की गुटबाजी उभर कर सामने आयी थी. इसके आधार पर उनके खिलाफ शोकाॅज नोटिस जारी किया गया. पार्टी का मानना है कि प्रतिनिधिमंडल को बाॅबी के उकसावे पर ही विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. जवाब में अभिजीत दास का कहना है कि जब केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के सामने विरोध प्रदर्शन हुआ, उस वक्त वह इलाके में ही नहीं थे. उनके मुताबिक उस वक्त वह डाॅक्टर के पास गये थे, जिसके सबूत के तौर पर वह सीसीटीवी देखने की सलाह दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी नेतृत्व से सवाल किया कि उन्हें पत्र मिला नहीं, लेकिन उसके पहले ही मीडिया के पास पत्र पहुंच गया. यह कैसे हुआ?केंद्रीय प्रतिनिधि दल के सामने विरोध प्रदर्शन, पार्टी कार्यालय के अंदर अशांति करने व चुनाव बाद हुई हिंसा के शिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं को बैठक में शामिल नहीं होने देने जैसे कई आरोप अभिजीत पर लगाये गये हैं, जिनका लिखित जवाब उन्होंने पार्टी दफ्तर को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है