पुलिस अफसर की वर्दी को लेकर भाजपा नेता ने दिया विवादित बयान, तृणमूल का पलटवार
जिले के रामपुरहाट के ब्लॉक-एक के खड़ीडांगा गांव में पेयजल की मांग पर भाजपाइयों ने बीडीओ कार्यालय का घेराव किया. जब भाजपाइयों को एक पुलिस अफसर ने रोकने की कोशिश की, तो पार्टी जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा ने कथित तौर पर उस पुलिस अफसर को वर्दी उतरवा देने की धमकी दे दी. इसे लेकर भाजपा पर तृणमूल कांग्रेस नेता ने पलटवार किया.
बीरभूम.
जिले के रामपुरहाट के ब्लॉक-एक के खड़ीडांगा गांव में पेयजल की मांग पर भाजपाइयों ने बीडीओ कार्यालय का घेराव किया. जब भाजपाइयों को एक पुलिस अफसर ने रोकने की कोशिश की, तो पार्टी जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा ने कथित तौर पर उस पुलिस अफसर को वर्दी उतरवा देने की धमकी दे दी. इसे लेकर भाजपा पर तृणमूल कांग्रेस नेता ने पलटवार किया. बताया गया है कि सोमवार को रामपुरहाट बीडीओ कार्यालय का पेयजल की मांग पर भाजपा ने घेराव किया. तब भारी पुलिस बल वहां मौजूद था. घेराव करने के बाद भाजपा के प्रतिनिधि अपनीमांगों पर केंद्रित एक ज्ञापन सौंपने बीडीओ के पास जाने लगे, जिसका वहां तैनात पुलिस अफसर ने विरोध किया. इस पर भाजपाई भड़क उठे और उनके पार्टी जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा ने कथित तौर पर उस पुलिस अधिकारी की वर्दी उतरवा देने की घुड़की दे दी. उस दौरान पुलिसवालों से भाजपाइयों की धक्का-मुक्की भी हुई.इस पर प्रतिक्रिया में तृणमूल नेता शांतनु सेन ने कहा, भाजपा नेता पुलिस को नौकर आदि कहते फिर रहे हैं. इससे उनकी हताशा झलकती है. विधानसभा चुनाव और फिर हालिया आम चुनाव में हार की हताशा से वे लोग उबर नहीं पाये हैं. इसलिए ऐसी हरकत कर रहे हैं. भाजपा का आरोप है कि भगवा पार्टी को वोट देने के कारण खड़ीडांगा गांव में लंबे समय से पीने का पानी बंद है. इसके खिलाफ भाजपा ने क्षेत्र के आदिवासियों के साथ रामपुरहाट ब्लॉक-एक का घेराव करने के बाद बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा. बीडीओ की अनुपस्थिति में संयुक्त बीडीओ पुष्पिता शर्मा ने भाजपा नेताओं को अपने कक्ष में बैठने को कहा. आरोप है कि पुलिस ने भाजपा नेताओं को वहां बैठने से रोक दिया. तब रामपुरहाट थाने के एसआइ उत्तम पाल ने बस दो नेताओं को दो मिनट बीडीओ कक्ष में दाखिल होने की अनुमति दी. इस पर भाजपा नेता व पुलिस अधिकारी के बीच कहासुनी हो गयी. पुलिस अधिकारी उत्तम पाल से विवाद के बीच भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा ने कथित तौर पर पुलिस अफसर की वर्दी उतरवाने का बयान दे दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है