भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी आज बैठेंगे धरने पर

भविष्य में और प्रदर्शन करने की भी दी चेतावनी

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 12:58 AM

आसनसोल. आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने रविवार को आसनसोल नगर निगम पर रेल पार इलाके को वंचित करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर वह सोमवार से धधका इलाके में मंगल पांडे सेतु के निकट धरने पर बैठने वाले हैं. उससे पहले रविवार को उन्होंने आसनसोल की जनता के लिए सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक संदेश जारी किया. उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा रेल पार इलाके के साथ सौतेला आचरण किया जाता रहा है. जिस वजह से वहां पर विकास नहीं हुआ. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर साल बारिश के मौसम में गारुई नदी में बाढ़ जैसे स्थिति उत्पन्न हो जाती है और हर साल उस नदी में डूब कर इस क्षेत्र के लोगों की मौत होती है. यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है. लेकिन अभी तक आसनसोल नगर निगम द्वारा इस नदी की अच्छी तरह से सफाई को लेकर कोई परियोजना बनाई नहीं गयी है. जिस वजह से बरसात का मौसम आते ही इस क्षेत्र के लोग नदी को लेकर आतंकित हो जाते हैं. इसके अलावा रेल पार इलाके में पानी, साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट जैसी नागरिक सुविधाओं का भी अभाव है. जिस वजह से लोगों को काफी मुश्किलों में अपना जीवन जीना पड़ता है. लेकिन आसनसोल नगर निगम को रेल पार के लोगों की मुश्किलों से कोई मतलब नहीं है. इन्हीं सब मुद्दों के खिलाफ सोमवार को मंगल पांडे सेतु के निकट एक दिन का धरना दिया जायेगा. उन्होंने साफ कहा कि अगर इसके बाद भी आसनसोल नगर निगम की नींद नहीं टूटती है तो आने वाले समय में वह लगातार धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version