Loading election data...

हिंसा के बूते चुनावी वैतरणी पार करना चाह रही तृणमूल

बंगाल भाजपा प्रभारी सह बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हिंसा के बूते चुनावी वैतरणी पार करना चाह रही है. वोटिंग का ऐसा कोई चरण नहीं रहा, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उत्पात नहीं मचाया हो. देश के सभी राज्यों से जहां शंतिपूर्ण मतदान की खबर मिलती है, वहीं, पश्चिम बंगाल से हर चरण में धांधली की शिकायतें मिल रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 9:24 PM

कोलकाता.

बंगाल भाजपा प्रभारी सह बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हिंसा के बूते चुनावी वैतरणी पार करना चाह रही है. वोटिंग का ऐसा कोई चरण नहीं रहा, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उत्पात नहीं मचाया हो. देश के सभी राज्यों से जहां शंतिपूर्ण मतदान की खबर मिलती है, वहीं, पश्चिम बंगाल से हर चरण में धांधली की शिकायतें मिल रही हैं. पांचवें चरण में तृणमूल के नेताओं ने बैरकपुर में जहां जमकर हंगामा किया. वहीं, हुगली में भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया. यह न सिर्फ चुनाव आयोग को चुनौती है, बल्कि तृणमूल कांग्रेस की सोची समझी साजिश है.

श्री पांडेय ने कहा कि चुनाव के प्रत्येक चरण में तृणमूल की गुंडागर्दी इस कदर हावी रही कि लोगों ने दहशत के साये में वोटिंग की. वोटरों और भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने, धमकाने और मारपीट करने के बावजूद भी बंगाल की जनता ने विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तृणमूल चाहे कोई भी हथकंडा अपना ले, एनडीए देश में इस बार जहां 400 के पार सीटें लायेगा, वहीं, भाजपा पश्चिम बंगाल में 30 से अधिक सीटें लाकर तृणमूल का घमंड तोड़ने का काम करेगी. उन्होंने दावा किया कि पांचवें चरण में संपन्न सभी सात सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version