Manoj Tiwari : ममता राज में कोर्ट के हस्तक्षेप से मुजरिम पर दर्ज होती है प्राथमिकी
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता राज में कानून व्यवस्था पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ता है, उसके बाद प्राथमिकी दर्ज होती है, फिर जांच शुरू होती है.
आसनसोल.
मशहूर गायक, अभिनेता सह भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता राज में कानून व्यवस्था पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ता है, उसके बाद प्राथमिकी दर्ज होती है, फिर जांच शुरू होती है. पूरे राज्य में हिंसा और उधम मचा है, ऐसे लोगों के हाथों में यदि देश चला जाये तो कल्पना कीजिये क्या होगा? इंडी गठबंधन में जो भी हैं वे इसलिए लड़ रहे हैं कि मोदी को रोक सकें. ताकि भ्रष्टाचार से अंकुश हट जाए और फिर से भ्रष्टाचार राज कायम हो जाये. इस बार का चुनाव व्यक्ति, राज्य, बोली, भाषा से ऊपर उठकर देश के लिए है. इस चुनाव में जनता को यह तय करना है कि देश मजबूत हाथों में होगा या मजबूर हाथों में. आसनसोल सीट से भाजपा उम्मीदवार एसएस आहलूवालिया के समर्थन में सोमवार को यहां प्रचार करने आये श्री तिवारी ने पत्रकार सम्मेलन में ये बातें कहीं. मौके पर कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार, जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी, भाजपा नेता मनीष कश्यप और नीलकांत बक्शी उपस्थित थे.श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में देश ने नयी ऊंचाइयों को छुआ है. 10 साल पूर्व आर्थिक स्थिति में देश पूरे विश्व में दसवें स्थान पर था और अब पांचवें स्थान पर है. इसी साल अक्तूबर नवंबर तक तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर देश उभरेगा. पूरे विश्व की निगाहें भारत पर टिकी हैं. 10 साल की यह उपलब्धि तो ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है. विकास की सर्वोच्च ऊंचाई अभी पाना है. विकास का जो ज्वार पूरे देश में फैला है उसने कोई जाति, धर्म देखकर लोगों को चिह्नित नहीं किया है. सभी को उसका लाभ मिला है. सेल आइएसपी बर्नपुर में 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, इससे यहां की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. कुमारपुर में फ्लाईओवर का काम 80 फीसदी पूरा हो गया है. इसका लाभ भी सभी को मिलेगा. विकास किसी जाति धर्म के लिए नहीं होता है. भाजपा के शासनकाल में सभी धर्मों के लोग सुरक्षित हैं. व्यक्तिगत किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. सनातन के शत्रुओं को रोकना होगा. सत्य सनातन की जय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है