भाजपा उम्मीदवार को लेकर तृणमूल नेता का विस्फोटक दावा संवाददाता, कोलकाता बुधवार को राज्य की चार विधानसभा सीटों रायगंज, बागदा, रानाघाट (दक्षिण) और मानिकतला पर उपचुनाव होना है. इसके एक दिन पहले यानी मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने मानिकतला विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार व ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे को लेकर विस्फोटक दावा किया है. इस दिन महानगर में एक कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान श्री घोष ने भाजपा नेता चौबे पर विस्फोटक आरोप लगाते हुए एक ऑडियो जारी (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है) कर दावा किया कि उन्हें मानिकतला विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार ने फोन किया था. उनसे उपचुनाव में मदद करने का अनुरोध किया. इतना ही नहीं, तृणमूल नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार ने चुनाव में मदद करने पर उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर में खेल के क्षेत्र में पद दिलाने का प्रस्ताव भी दिया यानी एक तरह से रिश्वत देने की कोशिश की. तृणमूल नेता के यह आरोप राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. तृणमूल नेता श्री घोष ने कहा- रविवार यानी सात जुलाई की सुबह करीब 11:30 बजे भाजपा उम्मीदवार कल्याण चौबे ने मुझे फोन किया. उन्होंने मुझसे चुनाव में मदद करने को कहा. वह जानते हैं कि मैं तृणमूल चुनाव समिति का संयोजक हूं. हालांकि, तर्क के तौर पर मैं यह भी मानता हूं कि किसी विरोधी से मदद मांगना लोकतंत्र का शिष्टाचार है. एआइएफएफ अध्यक्ष चौबे ने मुझे पेशकश की कि अगर वह चुनाव में मेरी मदद करेंगे, तो उन्हें खेल के क्षेत्र में राज्य या राष्ट्रीय स्तर का पद दिलाने के लिए वह अपनी ओर से कोशिश करेंगे. यह एक प्रकार की रिश्वत है. यह क्या राजनीति है? मैंने फोन पर हुए इस ऑडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है.” श्री घोष ने यह कहते हुए भाजपा नेता को यह भी चुनौती दी कि “यदि भाजपा नेता ऑडियो को लेकर दावा करेंगे कि उसमें उनकी आवाज नहीं है, तब मैं उन्हें चुनौती देते हुए कहूंगा कि वह इसकी जांच सीबीआइ से करायें.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है