बशीरहाट. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिदल ने सोमवार को संदेशखाली का दौरा किया. वहां पीड़ित महिलाओं की शिकायतें सुनीं. स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि मतदान के दिन हिंसा की घटनाओं में लिप्त तृणमूल के लोगों को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस निर्दोष ग्रामीणों को पकड़ रही है.
साथ ही पुलिस, तृणमूल समर्थित बदमाशों के साथ मिलकर स्थानीय लोगों के घर पर हमले कर रही है. डर से पुरुषों को घर छोड़कर भागना पड़ रहा है. तृणमूल के लोग पुलिस की वर्दी में हमला कर रहे हैं. सोमवार सुबह बेड़मजूर ग्राम पंचायत अधीन बट्टतला में महिला मोर्चा के प्रतिनिधियों के सामने महिलाओं ने अपनी शिकायतें सुनायीं. मौके पर फाल्गुनी पात्रा ने मीडिया को बताया कि तृणमूल ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं. पुलिस महिलाओं पर अत्याचार कर रही है. हमलावरों को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस आंदोलन करनेवालों के परिवार के पुरुष सदस्यों को पकड़ रही है. गांव से पुरुष नदारद हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है