कोलकाता.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने लोकसभा चुनाव में राज्य में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के कारणों पर चर्चा करने के लिए बुधवार को दो दिवसीय मंथन सत्र आरंभ किया. पिछले हफ्ते विधानसभा उपचुनावों में तृणमूल कांग्रेस से तीन सीट पर शिकस्त मिलने के बाद, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तारित सत्र का आयोजन किया जा रहा है. संसदीय चुनावों में, राज्य में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद, उपचुनाव के परिणाम भी पार्टी के लिए निराशाजनक रहे हैं. हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 12 सीटें मिली थीं, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 18 था.साइंस सिटी सभागार में प्रदेश भाजपा का मंथन सत्र जारी रहने के बीच, पार्टी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने मध्य कोलकाता में प्रदेश (भाजपा) मुख्यालय के बाहर धरना देकर राज्य के उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिन्हें उन्होंने चुनावों में खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया है.वहीं राज्य में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने आलोचना का सामना किया.
वोटिंग में संगठन का काम सिर्फ 25 फीसदी ही
सुकांत मजूमदार ने कहा कि वोट जीतने के बाद सब कहेंगे कि पार्टी संगठन बहुत मजबूत है! हालांकि, वोटिंग में संगठन का काम सिर्फ 25 फीसदी ही होता है. बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुकांत ने कहा : हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं. ऐसा तब होता है जब आप काम पर जाते हैं. हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं और ऐसा होना भी नहीं चाहिए. बैठक के दौरान श्री मजूमदार ने पार्टी नेताओं को तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए एकजुट होकर आंदोलन करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक हम तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से नहीं उखाड़ देते.
कौन-कौन रहे माैजूद
इस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व के प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर उपस्थित रहे. इसके साथ ही पार्टी के केंद्रीय नेताओं में सुनील बंसल, मंगल पांडेय, अमित मालवीय सहित अन्य मौजूद रहे. वहीं, प्रदेश नेताओं में पार्टी के सभी सांसद, विधायकों के साथ-साथ पूर्व अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष, तथागत राय, राहुल सिन्हा सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है