WB News : अमराई ग्राम में भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के बीच झड़प, दो लोग जख्मी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान सोमवार को शहर में कुछ जगहों पर हिंसा हुई. शहर के 277 नंबर एसी के अधीन वार्ड 12 में भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई व उनकी कारों में तोड़फोड़ की गयी. आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर लगा. इसके खिलाफ बाद में भाजपाइयों ने पथावरोध किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 9:37 PM

दुर्गापुर.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान सोमवार को शहर में कुछ जगहों पर हिंसा हुई. शहर के 277 नंबर एसी के अधीन वार्ड 12 में भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई व उनकी कारों में तोड़फोड़ की गयी. आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर लगा. इसके खिलाफ बाद में भाजपाइयों ने पथावरोध किया. घटना के बाद इलाके में उत्तेजना के मद्देनजर भारी पुलिस बल पहुंच गया और दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत करने का प्रयास किया. भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल के लोग वोट लूट रहे हैं और मतदान केंद्र के अंदर भगवा पार्टी के पोलिंग एजेंट को घुसने नहीं दे रहे. विरोध करने पर कई भाजपाइयों को पीट कर भगा दिया गया. उसके बाद भाजपाइयों ने सड़क जाम कर प्रतिवाद जताया. बाद में पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर प्रदर्शनरत भाजपाइयों को समझाया, तब स्थिति सामान्य हुई. मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक लखन घरुई ने इल्जाम लगाया कि तृणमूल के गुंडे बूथ में भगवा पार्टी के एजेंट को बैठने नहीं दे रहे. इसका विरोध करने पर तृणमूल के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. भाजपाइयों की बाइक में तोड़फोड़ की गयी. हमले में भाजपा के दो कार्यकर्ता घायल हो गये हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, घटना को लेकर तृणमूल नेता शेख मनीरुल ने भाजपा के आरोप को सिरे से नकार दिया. पुलिस ने कहा कि घटना के बाद स्थिति अब नियंत्रण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version