सुकांत के प्रस्ताव का भाजपा विधायक ने किया विरोध
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार द्वारा बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात में उत्तर बंगाल के आठ जिलों को पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय में शामिल करने का प्रस्ताव दिये जाने पर यहां पार्टी के भीतर ही उनका विरोध शुरू हो गया है
कहा- 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर बंगाल के लोगों को गुमराह कर रहे हैं सुकांत
कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार द्वारा बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात में उत्तर बंगाल के आठ जिलों को पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय में शामिल करने का प्रस्ताव दिये जाने पर यहां पार्टी के भीतर ही उनका विरोध शुरू हो गया है. उत्तर बंगाल स्थित कर्सियांग से भाजपा विधायक बिष्णु प्रसाद शर्मा ने गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष की आलोचना करते हुए उनके प्रस्ताव को अवास्तविक बताते हुए कहा कि यह व्यवहारिक रूप से कभी प्रभावी नहीं हो सकता. मानसून सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में श्री शर्मा ने यहां तक आरोप लगाया कि सुकांत 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर बंगाल के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय शिक्षा व पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री सुकांत ने बुधवार को पीएम मोदी के साथ बैठक में उत्तर बंगाल के आठ जिलों को उनके मंत्रालय में शामिल करने का प्रस्ताव दिया था. उन्होंने तर्क दिया कि ऐसा होने पर केंद्रीय आवंटन में आसानी होगी और उत्तर बंगाल का विकास होगा. सुकांत के प्रस्ताव पर कटाक्ष करते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि यह एक अवास्तविक विचार है, जो कभी नहीं हो सकता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है