Loading election data...

भाजपा विधायक के कार्यालय में तोड़फोड़ व लूटपाट

भाजपा विधायक लखन घोरुई के कार्यालय में अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट की

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 9:54 PM

दुर्गापुर. लोकसभा चुनाव की मतगणना के दो दिन बाद भी दुर्गापुर में चुनावी हिंसा जारी है. बुधवार देर रात स्टील टाउनशिप के ट्रंक रोड संलग्न इलाके में भाजपा विधायक लखन घोरुई के कार्यालय में अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट की. गुरुवार सुबह खबर पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक लक्ष्मण घोरुई ने तोड़फोड़ एवं लूटपाट के पीछे तृणमूल का हाथ बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद से तृणमूल समर्थित बदमाश भाजपा के विभिन्न कार्यकर्ताओं पर अत्याचार कर रहे हैं. बीती रात उनके पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ कर कई मूल्यवान दस्तावेज लूट लिये गये. प्रशासन को दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करनी होगी. अन्यथा संगठन की ओर से जोरदार आंदोलन किया जायेगा. इस बारे में तृणमूल के पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम मुखोपाध्याय ने भाजपा के आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा में ऊपर से लेकर नीचे तक सभी गुटबाजी के शिकार हैं. जिसका नतीजा है कि बीजेपी खुद फंस गई है. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि ये सभी लूट भाजपा द्वारा लाये गये बाहरी लोगों द्वारा की गयी है. तृणमूल का इन सब घटनाओं से कोई संबंध नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version