भाजपा सांसद ने फिर उठायी ग्रेटर कूचबिहार के नाम से राज्य की मांग

देश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के बाद एक और भाजपा सांसद ने उत्तर बंगाल को पश्चिम बंगाल से अलग करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 1:41 AM

इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने उत्तर बंगाल को उत्तर-पूर्व राज्यों में शामिल करने का किया है आवेदन

संवाददाता, कोलकाता

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के बाद एक और भाजपा सांसद ने उत्तर बंगाल को पश्चिम बंगाल से अलग करने की मांग की है. भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनंत महाराज ने एक बार फिर ग्रेटर कूचबिहार नाम से अलग राज्य बनाने की मांग की है. श्री महाराज ने दावा किया है कि उनकी इस मांग पर केंद्र सरकार ने भी मौखिक रूप से आश्वासन दिया है.

गौरतलब है कि बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर उत्तर बंगाल को उत्तर-पूर्व राज्यों में शामिल करने का आवेदन किया है. सुकांत मजूमदार के बाद अब अनंत महाराज ने ग्रेटर कूचबिहार के लिए आवाज बुलंद की है. उन्होंने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन की मांग है कि पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से को विभाजित कर अलग ग्रेटर कूचबिहार राज्य का गठन किया जाये. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 से इस मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि स्वाधीनता के बाद से ही कूचबिहार सहित उत्तर बंगाल के लोगों की उपेक्षा की गयी है. किसी सरकार ने भी यहां के लोगों के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. राज्य के लिए जो भी फंड आता है, उसे सिर्फ दक्षिण बंगाल के जिलों में खर्च किया जाता है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने इस मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की थी और उन्होंने मौखिक रूप से इस पर विचार करने का आश्वासन भी दिया था.

गौरतलब है कि बुधवार को ही सुकांत मजूमदार ने उत्तर बंगाल को पश्चिम बंगाल से अलग करने की वकालत की थी और पीए मोदी से मिल कर इस संबंध में कदम उठाने का भी आवेदन किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा है कि अपनी इस मांग को लेकर भाजपा के सभी सांसदों के साथ उनसे मिलना चाहते हैं और उन्होंने पीएम मोदी से मिलने का समय देने का आवेदन भी किया है. सुकांत मजूमदार के बाद अब अनंत महाराज द्वारा ग्रेटर कूचबिहार नाम से अगल राज्य बनाने की मांग को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version