17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल में भाजपा को झटका, झाड़ग्राम से सांसद कुनार हेम्ब्रम ने छोड़ी पार्टी

पश्चिम बंगाल : मुकुटमणि धारक के पार्टी बदलने के ठीक दो दिन बाद झाड़ग्राम के सांसद कुनार हेम्ब्रम ने भी भाजपा छोड़ दी. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पत्र भेजकर पार्टी छोड़ने की जानकारी दी है.

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम से भारतीय जनता पार्टी सांसद कुनार हेम्ब्रम (Kunar Hembram) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने लोकसभा की सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हेम्ब्रम ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने निजी कारणों से यह फैसला लिया है.भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘ हेम्ब्रम ने कुछ दिन पहले पार्टी को अपने फैसले के बारे में सूचित किया था.इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि उन्होंने ‘पराजय को भांपते हुए’ इस्तीफा दिया है.तृणमूल सांसद शांतनु सेन ने कहा, ‘‘उन्हें पता है कि भाजपा सीट हारने वाली है इसलिए उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया.

पत्र लिखकर निजी कारणों का दिया हवाला

झाड़ग्राम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जंगलमहल के अंतर्गत आता है. बीजेपी को वहां अच्छे नतीजों की उम्मीद है. पद्म शिबिर ने पहले चरण की सूची में बंगाल की 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की है.हालांकि, उम्मीदवारों की पहले चरण की सूची में झाड़ग्राम केंद्र के लिए किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है. कुनार हेम्ब्रोम ने पिछले 5 वर्षों में इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है, कम से कम कुछ स्थानीय निवासी तो यही दावा करते हैं. इस वजह से, कुछ लोगों का दावा है कि बीजेपी चुनावी युद्ध के सिपाही के रूप में कुंअर पर भरोसा कर सकती थी हालांकि उसके पहले ही उन्होंने भाजपा छोड़ दिया है. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पत्र भेजकर पार्टी छोड़ने की जानकारी दी है.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें