Loading election data...

भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने की राज्य सरकार से ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड भंग करने की मांग

भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉक्टर स्वप्न दासगुप्ता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कोविड-19 मुकाबला के लिए गठित ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग की है.

By Sameer Oraon | May 6, 2020 4:29 PM

भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉक्टर स्वप्न दासगुप्ता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कोविड-19 मुकाबला के लिए गठित ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग की है. डॉक्टर दासगुप्ता ने कहा कि कोरोना से मुकाबले के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड का गठन किया था, लेकिन इस एडवाइजरी बोर्ड की मात्र एक बैठक हुई है. वह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई थी.

बोर्ड गठन के एक माह बीत चुके हैं. उसके बाद एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक के अतिरिक्त और कोई भी काम नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ने काफी तामझाम से एडवाइजरी बोर्ड की गठन की घोषणा की थी. एडवाइजरी बोर्ड के गठन के बाद प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन दिये गए थे, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मुख्यमंत्री बोर्ड के गठन के बाद भूल गयी हैं. फिलहाल सरकार की प्राथमिकता कोरोना से मुकाबला करने में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना मुकाबले के लिए और गंभीर कदम उठाए जाने की जरूरत है.

ऐसी स्थिति में एडवाइजरी बोर्ड पर सरकारी खर्च की जगह नियंत्रण पर फोकस करना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल एडवाइजरी बोर्ड को भंग करने की मांग की. आपको बता दें कि भाजपा बंगाल में ममता बनर्जी के ऊपर पहले ये आरोप लगा चुकी है कि मुख्यमंत्री कोरोना से लड़ने के लिए कोई गंभार कदम नहीं उठा रही है. इसके बजाय वो राजनीति करने में लगी हुई है. सिर्फ राज्य कि भाजपा प्रदेश इकाई ने ये आरोप नहीं लगाया है कि ममता बनर्जी राजनीति कर रही है. ऐसा आरोप राज्यपाल भी लगा चुके हैं

Next Article

Exit mobile version