कल्याणी. नदिया जिले के राणाघाट दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल उम्मीदवार मुकुटमणि अधिकारी ने 39,048 वोटों से जीत हासिल की. जीत के बाद वह पत्रकारों से बातचीत में मुकुटमणि अधिकारी ने कहा कि भाजपा सांसदों ने बंगाल के लिए कोई काम नहीं किया. राज्य की जनता अब भाजपा के झांसे में आने वाली नहीं है. इसके अलावा भाजपा ने भगवान राम को लेकर भी राजनीति की है. मुकुटमणि ने अपनी ही पूर्व पार्टी पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शांतिपुर में गेरुआ उग्रवादियों को लाया गया. भाजपा ने सेंट्रल फोर्स का खूब इस्तेमाल किया. सेंट्रल फोर्स ने महिलाओं पर भी लाठियां चलायीं. इस बार लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल होने वाले मुकुटमणि अधिकारी इस बार लोकसभा चुनाव हार गये थे. इसके बाद तृणमूल ने फिर से उन्हें राणाघाट दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया था. श्री अधिकारी ने बड़े अंतर से मिली जीत का श्रेय पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है