25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरजी कर कांड : भाजपा का राज्यभर में प्रदर्शन, ममता से इस्तीफे की मांग

पार्टी ने आरोप लगाया कि कोलकाता के श्यामबाजार फाइव प्वाइंट क्रॉसिंग पर उनकी रैली को पुलिस ने नाकाम कर दिया.

कोलकाता. भाजपा ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हाल ही में एक महिला चिकित्सक की दुष्कर्म व हत्या के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए शुक्रवार को पूरे राज्य में रैली और धरने का आयोजन किया. ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग और तृणमूल सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य की स्थिति को पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे विफल लोकतंत्रों से भी बदतर बताया. साथ ही प्रशासन पर संकट को हल करने में विफल रहने का आरोप लगाया. पार्टी ने आरोप लगाया कि कोलकाता के श्यामबाजार फाइव प्वाइंट क्रॉसिंग पर उनकी रैली को पुलिस ने नाकाम कर दिया. पार्टी के अनुसार, रैली के लिए बनाये गये मंच को तोड़ दिया गया और कई भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर लालबाजार पुलिस मुख्यालय ले जाया गया. क्या कहना है भाजपा नेता दिलीप घोष का : भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि क्या तृणमूल यह सोचती है कि हमारा मंच तोड़कर वह इस भयावह घटना पर लोगों के आक्रोश को दबा सकती है. राज्य की स्थिति पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे विफल लोकतंत्रों से भी बदतर है. बनर्जी को अपने कर्तव्यों को पूरा करने में विफल रहने के लिए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें