तापस राय व अर्जुन सिंह के नेतृत्व में सीइओ से मिले भाजपा के प्रतिनिधि

मानिकतला के कई बूथों पर मतदान में धांधली का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:46 PM

मानिकतला के कई बूथों पर मतदान में धांधली का लगाया आरोप कोलकाता. बुधवार को राज्य के चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव संपन्न हो गया, पर उपचुनाव से पहले व मतदान के दौरन कई जगहों पर छिटपुट हिंसक घटनाएं हुईं. वहीं राजगंज में वोट लूट का भी आरोप है. ऐसे में चुनाव के दौरान भाजपा नेता तापस राय और अर्जुन सिंह की नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को दोपहर में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) डॉ आरिज ऑफताब से मुलाकत की. इस मुलाकात के बाद तापस राय ने सीइओ कार्यालय में संवाददाताओं को बताया कि हम हैरान हैं. उपचुनाव में भी हिंसक घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने बताया कि रायगंज में वोटिंग के दौरान वोट लूट की घटनाएं हुई हैं. एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को तृणमूल कांग्रेस को वोट देते देखा जा रहा है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बताया कि बागदा में तृणमूल समर्थित महिलाएं केंद्रीय बलों को धमकाते देखी गयी हैं. विभिन्न मतदान केंद्रों पर भाजपा प्रत्याशी को देखते ही तृणमूल उम्मीदवार की मौजूदगी में ””गो बैक”” के नारे लगाये गये. उन्होंने बताया कि उत्तर कोलकाता के मानिकतला में भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लोकप्रिय पार्टी का नेता कहा जाता है, पर तृणमूल इतना डरी हुई है कि उन्हें हिंसा का सहारा लेना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर वेब कास्टिंग का भी वीडियो वायरल हुआ है. उन्होंने केंद्रीय बल के जवानों की भूमिका पर भी सवाल उठाये. उन्होंने बताया कि सीइओ को उक्त सभी घटनाओं की जानकारी दी गयी है. मौके पर उपस्थित अर्जुन सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने में पूरी तरह फेल है. अर्जुन सिंह ने कहा, चुनाव संपन्न होने के बाद सीइओ कार्यालय के अधिकारी बतायेंगे कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. श्री सिंह ने सीइओ कार्यालय के अधिकारियों को पश्चिम बंगाल सरकार का एजेंट बताया. उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों के कारण ही तृणमूल कांग्रेस चुनाव जीत रही है. तापस राय ने आरोप लगाया कि मानिकतला विधानसभा के बूथ नंबर 110 और 114 पर बाहरी लोगों ने वोट डाला है. केंद्रीय बल, राज्य पुलिस और चुनाव आयोग की कोई भूमिका नहीं दिखती. मानिकतला के बूथ नंबर 251 में भी फर्जी वोटिंग हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version