भाजपा का धरना शुरू होने के पहले हटाया मंच, प्रदर्शन
पुलिस ने सुकांत समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में
कोलकाता. भाजपा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उसके कार्यकर्ताओं को पिछले सप्ताह शहर के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला चिकित्सक की हत्या के विरोध में कोलकाता में रैली निकालने से रोका गया. पार्टी के नेता रूद्रनील घोष ने बताया कि उत्तर कोलकाता के श्यामबाजार चौराहे पर लगाये गये मंच को पुलिस ने हटा दिया. भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया और लालबाजार पुलिस मुख्यालय में केंद्रीय हवालात में ले जाया गया. इस घटना को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. मंच हटाये जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां फिर से मंच बनाने का काम शुरू किया, जिसका वहां पर तैनात पुलिस जवानों ने विरोध किया. इसी बीच, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार भी वहां पहुंंच गये और वहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित अन्य भाजपा नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लालबाजार ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है