दिलीप व सुकांत के सामने ही भिड़े भाजपा समर्थक
सुकांत के लोकसभा चुनाव जीतने एवं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री बनने की खुशी में खड़गपुर भाजपा की ओर से उनके स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
खड़गपुर. खड़गपुर शहर के मालिंचा इलाके में स्थित प्रेमहरि भवन परिसर में मेदिनीपुर के पूर्व सांसद दिलीप घोष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के सामने ही पार्टी के दो गुट आपस में भिड़ गये. बता दें कि सुकांत के लोकसभा चुनाव जीतने एवं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री बनने की खुशी में खड़गपुर भाजपा की ओर से उनके स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सुकांत खड़गपुर पहुंचने के बाद किसी होटल में फ्रेश होने के बाद कार्यक्रम में आना चाहते थे. लेकिन कुछ भाजपा कार्यकर्ता उन्हें खड़गपुर नगरपालिका के भाजपा पार्षद अभिषेक अग्रवाल के घर लेकर चले गये. इसकी जानकारी खड़गपुर शहर के भाजपा समर्थक सहित भाजपा उत्तर मंडल के अध्यक्ष दीपसोना घोष को नहीं दी गयी. उनका कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के कार्यक्रम में आये थे. उन्हें किसी एक नेता के घर ले जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में दरार आ सकती है. अगर ले भी जाना था, तो सबको जानकारी देनी चाहिए थी. पार्टी के कार्यक्रम के दौरान गुमराह करके ले जाना पूरी तरह से गलत है. वहीं, भाजपा पार्षद अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि वे पार्टी की गाइडलाइंस में रहकर काम करते हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष सुदाम पंडित ही प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मेरे घर आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है