21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में भाजपा

Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेतृत्व को देश में अल्पसंख्यक मतदाताओं तक पहुंचने के लिए एक स्पष्ट निर्देश दिया है. इसके बाद अलग-अलग राज्यों के नेतृत्व को भी अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों की पहचान करने और वहां के मतदाताओं तक पहुंचने के लिए कहा गया था.

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की बहरमपुर लोकसभा (Lok Sabha) सीट अपने आप में अनोखी है. यहां करीब 64 फीसदी मुस्लिम आबादी है. आमतौर पर अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में भाजपा को अपेक्षाकृत कमजोर माना जाता है लेकिन इस बार हालात बदलने के लिए भाजपा विशेष रणनीति बनाने की तैयारी में जुटी हुई है.

राज्य में 13 ऐसी सीटें हैं जहां मुस्लिम मतदाताओं की बहुलता

बंगाल में भी इसी रणनीति पर काम हो रहा है. राज्य में 13 ऐसी सीटें हैं जहां मुस्लिम मतदाताओं की बहुलता है. इनमें बहरमपुर, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद, रायगंज, मालदा (दक्षिण), मालदा (उत्तर), बशीरहाट, जादवपुर, बीरभूम, कृष्णनगर, डायमंड हार्बर, जयनगर और मथुरापुर शामिल हैं. इन लोकसभा क्षेत्रों में मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में सबसे अधिक 64 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं, जबकि मथुरापुर में सबसे कम 32 प्रतिशत के करीब मुस्लिम मतदाता हैं.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

भाजपा के कार्यकर्ता अल्पसंख्यक मतदाताओं के घर-घर जायेंगे

प्रदेश भाजपा के सूत्रों से पता चलता है कि इन सीटों पर अपना वर्चस्व कायम करने की तैयारी काफी पहले से कर ली गयी. इसके तहत विशेष अभियान कई बार चलाया गया है और चुनाव के वक्त इसे और जोरशोर से चलाया जायेगा. अभियान के तहत भाजपा के कार्यकर्ता अल्पसंख्यक मतदाताओं के घर-घर जायेंगे और उनकी शिकायतों पर ध्यान देंगे. इस पहल में उन लोगों पर विशेष जोर दिया जाएगा, जो पिछड़े आर्थिक पृष्ठभूमि से आते हैं.

केंद्र की योजनाओं के बारे में जनता को दी जा रही है जानकारी
भाजपा को यह पता है कि महज चुनाव के वक्त की गयी कोशिशों से अधिक फायदा नहीं होने वाला. इसलिए उसने काफी पहले से इन इलाकों में विशेषकर बहरमपुर में अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं. बहरमपुर में लोगों को घर-घर जाकर केंद्र की योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है. इसके अलावा अगर केंद्र की योजनाओं का लाभ पाने में किसी को दिक्कत पेश आ रही है तो उसे उसका समाधान भी बताया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल : संदेशखाली को लेकर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर किया पलटवार, कही ये बात

बहरमपुर के मतदाताओं ने पांच बार अधीर रंजन चौधरी को चुना
2019 के लोकसभा चुनावों में बहरमपुर के मतदाताओं ने पांच बार पार्टी के सांसद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को फिर से चुना था. दूसरी ओर माकपा के पुराने गढ़ मथुरापुर में 2019 में तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य चौधरी मोहन जटुआ को फिर से चुना गया. हालांकि भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनावों में बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल की थी, लेकिन मुस्लिम बहुल रायगंज और मालदा (उत्तर) लोकसभा सीट को छोड़कर उपरोक्त अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में कमल नहीं खिला था.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, दमकल व राज्य पुलिस में दो हजार पदों पर होंगी नियुक्तियां

अल्पसंख्यक मतदाताओं के बड़े अनुपात वाले इन 13 लोकसभा सीटों की पहचान

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेतृत्व को देश में अल्पसंख्यक मतदाताओं तक पहुंचने के लिए एक स्पष्ट निर्देश दिया है. इसके बाद अलग-अलग राज्यों के नेतृत्व को भी अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों की पहचान करने और वहां के मतदाताओं तक पहुंचने के लिए कहा गया था. इस विशेष संपर्क अभियान के लिए बंगाल में अल्पसंख्यक मतदाताओं के बड़े अनुपात वाले इन 13 लोकसभा सीटों की पहचान की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें