बंगाल में सुरक्षित नहीं हैं मां-बेटियां : अग्निमित्रासंवाददाता, कोलकाताकूचबिहार के माथाभांगा इलाके में भारतीय जनता महिला मोर्चा की मुस्लिम सदस्य पर हुए अमानवीय अत्याचार के खिलाफ भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाॅल ने मोर्चा खोल दिया है. इस मुद्दे पर वह लगातार प्रशासन पर दबाव बना रही हैं, ताकि अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हे सख्त सजा दिलायी जा सके. मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा ने जांच कमेटी भी गठित की है. अग्निमित्रा पाॅल के नेतृत्व में शनिवार को कमेटी के सदस्यों ने कूचबिहार के माथाभांगा इलाके का दौरा किया. भाजपा प्रतिनिधिमंडल को देखकर इलाके में रह रहकर उत्तेजना फैल रही थी, जिसकी वजह से पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक पीड़िता से मुलाकात कर जिला पुलिस अधीक्षक के साथ अग्निमित्रा पॉल के मुलाकात की योजना थी. लेकिन अचानक अग्निमित्रा के नेतृत्व में पुलिस लाइन के सामने धरने पर बैठ गये. इस दौरान रह-रह कर रास्ता अवरोध किया गया. अवरोध दोपहर 12 से एक बजे तक चला. इसके बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधपक्षक से मुलाकात की. अग्निमित्रा पॉल ने बताया कि पीड़िता का अपराध बस इतना था कि वह भाजपा से जुड़ी हुई है. उसके साथ हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए ही यह टीम आयी है. इस राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है. हम अपराधियों को कड़ी सजा देने के पक्ष में हैं. प्रतिनिधिमंडल को राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसलिए मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी जाये. पारिवारिक घटना, राजनीति से लेना-देना नहीं : तृणमूल बंगाल में सुरक्षित नहीं हैं मां-बेटियां : अग्निमित्रा

कूचबिहार के माथाभांगा इलाके में भारतीय जनता महिला मोर्चा की मुस्लिम सदस्य पर हुए अमानवीय अत्याचार के खिलाफ भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाॅल ने मोर्चा खोल दिया है. इस मुद्दे पर वह लगातार प्रशासन पर दबाव बना रही हैं, ताकि अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हे सख्त सजा दिलायी जा सके. मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा ने जांच कमेटी भी गठित की है. अग्निमित्रा पाॅल के नेतृत्व में शनिवार को कमेटी के सदस्यों ने कूचबिहार के माथाभांगा इलाके का दौरा किया. भाजपा प्रतिनिधिमंडल को देखकर इलाके में रह रहकर उत्तेजना फैल रही थी, जिसकी वजह से पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 9:28 PM

कोलकाता.

कूचबिहार के माथाभांगा इलाके में भारतीय जनता महिला मोर्चा की मुस्लिम सदस्य पर हुए अमानवीय अत्याचार के खिलाफ भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाॅल ने मोर्चा खोल दिया है. इस मुद्दे पर वह लगातार प्रशासन पर दबाव बना रही हैं, ताकि अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हे सख्त सजा दिलायी जा सके. मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा ने जांच कमेटी भी गठित की है. अग्निमित्रा पाॅल के नेतृत्व में शनिवार को कमेटी के सदस्यों ने कूचबिहार के माथाभांगा इलाके का दौरा किया. भाजपा प्रतिनिधिमंडल को देखकर इलाके में रह रहकर उत्तेजना फैल रही थी, जिसकी वजह से पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक पीड़िता से मुलाकात कर जिला पुलिस अधीक्षक के साथ अग्निमित्रा पॉल के मुलाकात की योजना थी. लेकिन अचानक अग्निमित्रा के नेतृत्व में पुलिस लाइन के सामने धरने पर बैठ गये. इस दौरान रह-रह कर रास्ता अवरोध किया गया. अवरोध दोपहर 12 से एक बजे तक चला. इसके बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधपक्षक से मुलाकात की.

अग्निमित्रा पॉल ने बताया कि पीड़िता का अपराध बस इतना था कि वह भाजपा से जुड़ी हुई है. उसके साथ हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए ही यह टीम आयी है. इस राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है. हम अपराधियों को कड़ी सजा देने के पक्ष में हैं. प्रतिनिधिमंडल को राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसलिए मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी जाये.

पारिवारिक घटना, राजनीति से लेना-देना नहीं : तृणमूल

वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक पीड़िता के पिता काफी समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं. वह सक्रिय रूप से भाजपा के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं. आरोप हैं कि जब महिला बकरी चराने जा रही थी. तभी उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गयी. हालांकि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले को पूरी तरह से पारिवारिक घटना बताया है. उसका दावा है कि इससे राजनीति का कुछ लेना-देना नहीं है. इस पूरे मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version