15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात चरणों का चुनाव खत्म होने के साथ भाजपा भी समाप्त हो जायेगी : अभिषेक

गोसाईंपुर के उत्तरा टाउनशिप मैदान और कालियाचक में जनसभाओं को किया संबोधित

– गोसाईंपुर के उत्तरा टाउनशिप मैदान और कालियाचक में जनसभाओं को किया संबोधित – कांग्रेस और माकपा को बताया भाजपा का सहयोगी कोलकाता. लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. अन्य चरणों के तहत होने वाले मतदान के लिए पश्चिम बंगाल में भी चुनाव प्रचार जोर-शोर से हो रहा है. मंगलवार को सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दार्जिलिंग में उनकी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल लामा और मालदा दक्षिण सीट पर तृणमूल उम्मीदवार शाहनवाज अली रेहान के समर्थन में प्रचार किया. उन्होंने इस दिन गोसाईंपुर के उत्तरा टाउनशिप मैदान और कालियाचक में जनसभाओं को संबोधित किया. दार्जिलिंग में तृणमूल उम्मीदवार के समर्थन में गोसाईंपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सात चरणों का चुनाव खत्म होने के साथ ही भाजपा भी समाप्त हो जायेगी. लोकतांत्रिक तरीके से भगवा दल के ‘एक-एक अंगों’ के टूटने का सिलसिला शुरू हो गया है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर चरण के मतदान में हम भाजपा के एक-एक अंग को नष्ट करते जायेंगे. पहले चरण में भाजपा का सिर झुक गया है. दूसरे चरण में भगवा दल का कंधा, तीसरे चरण में कमर, चौथे चरण में हाथ, पांचवें चरण में पैर, छठे चरण में घुटने टूट जायेंगे और सातवें चरण में भाजपा पूरी तरह से टूट जायेगी. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोग, जो यह धमकी देते हैं कि जीत कर सत्ता में आने के बाद ‘लक्खी भंडार’ योजना बंद करा देंगे. ऐसी जनविरोधी भाजपा के लिए पश्चिम बंगाल में कोई जगह नहीं है. सभा के दौरान ही श्री बनर्जी ने अपने मोबाइल फोन के जरिये माइक्रोफोन से एक ‘ऑडियो’ (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है) लोगों को सुनाया और दावा किया यह ऑडियो भाजपा की एक महिला नेता का है, जो धमकी दे रही हैं कि कुछ ही दिनों में ‘लक्खी भंडार’ योजना बंद करवा दिया जायेगा. उक्त ऑडियो का जिक्र करते हुए तृणमूल नेता ने कहा कि 1,112 करोड़ रुपये खर्च कर राज्य की 60 लाख महिलाओं को ‘लक्खी भंडार’ की राशि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत तृणमूल सरकार ने दिया है. यह बंगाल की महिलाओं के हित के लिए है और इसे भाजपा के नेता बंद कराने की धमकी दे रहे हैं. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. चुनाव में आम लोग इसका जवाब भाजपा को देंगे. केंद्र सरकार ने बंगाल के 100 दिन रोजगार योजना की राशि को रोक रखा है. पश्चिम बंगाल सरकार ने वंचित श्रमिकों को उनका हक दिया है. श्री बनर्जी ने यह भी कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार के ‘प्रतिशोध की राजनीति’ के कारण बंगाल के लाखों लोगों को केंद्रीय आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. यदि दार्जिलिंग के लोग तृणमूल उम्मीदवार गोपाल लामा का समर्थन करें और उन्हें काम करने का मौका मिले, तो दार्जिलिंग लोकसभा में आवास के लिए आवेदन करने वालों को हमारी राज्य सरकार 31 दिसंबर तक पहली किस्त दे देगी. तृणमूल नेता श्री बनर्जी ने भाजपा पर हमला जारी रखते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं ने कथित तौर पर मछली खाने वालों को ‘सनातन धर्म का विरोधी’ बताया है. असल में भगवा दल के नेता बंगाल की संस्कृति, यहां के खानपान और रीति रिवाज के बारे में जानते ही नहीं. ऐसे में वे बंगाल को जीतने की बात करते हैं. चुनाव के मद्देनजर वे अगर रुपये का लालच दें, तो उनसे रुपये जरूर लें, क्योंकि यह आम जनता के ही रुपये हैं. उनसे रुपये लें, लेकिन वोट उन्हें न दें. सांसद बनर्जी ने आरोप लगाया है कि बंगाल में भाजपा की सहयोगी के रूप में कांग्रेस व माकपा काम कर रही है. तृणमूल ही भाजपा के खिलाफ असली लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने महंगाई, बेरोजगार व अलग-अलग मुद्दों को लेकर भी भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें