चार को केंद्र की सत्ता से बाहर हो जायेगी भाजपा : तृणमूल
तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शिक्षा मंत्री व पार्टी प्रवक्ता ब्रात्य बसु और मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा कि चार जून को केंद्र की सत्ता से भाजपा बाहर हो जायेगी.
कोलकाता. लोकसभा चुनाव शनिवार को संपन्न हो गया. तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शिक्षा मंत्री व पार्टी प्रवक्ता ब्रात्य बसु और मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा कि चार जून को केंद्र की सत्ता से भाजपा बाहर हो जायेगी. अंतिम चरण के तहत बंगाल में हुए मतदान को लेकर तृणमूल नेताओं ने दावा किया कि कुछ जगहों पर तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली, लेकिन कुल मिलाकर राज्य में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. मतदान के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जनता के लिए काम किया, इसके लिए पार्टी उनका अभिनंदन करती है. तृणमूल नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार बंगाल और यहां के लोगों के विकास के लिए निर्धारित धन को रोककर अपने प्रचार-प्रसार पर करोड़ों रुपये खर्च करने से पीछे नहीं हटी है. पिछले तीन साल से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी केंद्रीय योजनाओं के तहत राज्य का करीब 1.65 लाख करोड़ रुपये बकाया है. यह राशि केंद्र नहीं दे रहा है. जनता उनकी सच्चाई से वाकिफ हो चुकी है और इस बार केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं लौटेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है