26 तक गणतंत्र हत्या दिवस मनायेगी भाजपा
आज जिलों में प्रदर्शन करेंगे भाजपा कार्यकर्ता
कोलकाता. राज्य में विधानसभा चुनाव से लेकर निकाय, पंचायत व फिर लोकसभा चुनाव के बाद विभिन्न जिलों में हिंसा की घटनाएं सामने आयी हैं. इस हिंसा में कई भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हुई है, तो हजारों घर छोड़ कर पलायन के लिए मजबूर हुए हैं. इन घटनाओं के खिलाफ प्रदेश भाजपा की ओर से 21 से 26 जुलाई तक गणतंत्र हत्या दिवस मनाया जायेगा.
हालांकि, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पहले तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित होनेवाले शहीद दिवस यानी 21 जुलाई के दिन ही इसका आयोजन करने की घोषणा की थी. अब तय किया गया है कि प्रदेश भाजपा की ओर से 21 से 26 जुलाई तक गणतंत्र हत्या दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर गेरुआ शिविर की ओर से रविवार को कोलकाता सहित अन्य आसपास के जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.सूत्रों के मुताबिक, उत्तर कोलकाता के अमहर्स्ट स्ट्रीट, श्यामपुकुर, मानिकतला, बड़तला, जोड़ासांको, बड़ाबाजार और हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशनों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस मौके पर ममता बनर्जी का पुतला भी जलाया जायेगा. प्रदेश भाजपा ने दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर सहित कई पुलिस स्टेशनों के पास भी इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनायी है.
भाजपा सांसदों ने की मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग
कोलकाता. राज्य के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं. अब इसे लेकर भाजपा सांसदों ने केंद्र सरकार के समक्ष आवाज उठायी है. भाजपा के दो सांसद जगन्नाथ सरकार व खगेन मुर्मू ने केंद्र सरकार से बालुरघाट, अलीपुरदुआर, कालिम्पोंग व पश्चिम बर्दवान में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की मांग की है. उनका कहना है कि इससे उत्तर व दक्षिण बंगाल के जिलों को काफी लाभ होगा. इन जिलों के छात्रों के लिए मेडिकल शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए यहां मेडिकल कॉलेज बनने से यहां के छात्रों का विकास होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है