भाजपा चार जून को बंगाल की सभी सीटें जीतेगी : दिलीप घोष

दिलीप घोष का दावा है कि बीजेपी कोलकाता उत्तर समेत उत्तर व दक्षिण 24 परगना की सभी सीटें जीतेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 12:35 AM

बैरकपुर. एक जून को लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण है, जिसमें दमदम लोकसभा सीट के लिए भी मतदान होना है. उससे पहले पानीहाटी में दमदम लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शीलभद्र दत्त के समर्थन में एक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया. रोड शो में बीजेपी नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, बैरकपुर लोकसभा के बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह, दमदम लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी शीलभद्र दत्त समेत कई स्थानी नेता शामिल थे. इस दौरान दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता और उनकी टीम ने कोलकाता बचाओ अभियान शुरू किया, क्योंकि वह पूरे बंगाल में हार रही हैं. इसलिए वह कोलकाता, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना के कुछ हिस्सों के सीटों को जीत कर अपना चेहरा बचाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इस बार वह ऐसा नहीं कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि गत मंगलवार की रात कोलकाता में मोदी जी ने खुद रैली की. सबने देखा कि उस रैली में कितने लोगों की भीड़ उमड़ी थी. दिलीप घोष का दावा है कि बीजेपी कोलकाता उत्तर समेत उत्तर व दक्षिण 24 परगना की सभी सीटें जीतेगी. दमदम के तृणमूल सांसद सौगत राय को आपदा वाले दिन बांस लेकर अपने हाथ से नाली खोदते देखा गया था. इस संदर्भ में दिलीप घोष ने कटाक्ष करते हुए कहा- इतने सालों तक सांसद रहने के बावजूद वह आज भी बांस से नाली साफ करते हैं. सांसद होते हुए भी वह क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं करा सके, तो वह किस लिए सांसद हैं. तो अब दमदम की जनता उसे खोज कर बदला लेगी. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि तृणमूल पहले ही 23 सीटें जीत चुकी है. इस पर दिलीप घोष ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी अभिषेक ने कहा था कि अर्जुन सिंह दो लाख वोटों से हारेंगे, नहीं तो राजनीति छोड़ देंगे, क्या वह अर्जुन को हराने में कामयाब रहे? या राजनीति छोड़ दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version